Logo

जून महीने का अंतिम सोम प्रदोष व्रत

जून महीने का अंतिम सोम प्रदोष व्रत

Som Pradosh Vrat 2025: जून महीने में कब है अंतिम सोम प्रदोष व्रत, जानें मुहूर्त और धार्मिक महत्व

प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और फलदायी माना गया है। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और हर माह के शुक्ल तथा कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। विशेष रूप से जब यह व्रत सोमवार के दिन आता है, तब इसे ‘सोम प्रदोष व्रत’ कहा जाता है, जिसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस व्रत को करने से व्यक्ति को शिव कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और स्वास्थ्य का आशीर्वाद भी मिलता है।

23 जून को है अंतिम प्रदोष व्रत  

वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 23 जून 2025, सोमवार को पड़ रही है। यह तिथि 23 जून को रात 01 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और उसी दिन रात 10 बजकर 09 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इसलिए 23 जून को सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा। यह जून महीने का अंतिम प्रदोष व्रत भी होगा।

प्रदोष व्रत जून, 2025 शुभ मुहूर्त 

  • त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 23 जून 2025, रात 01:21 बजे
  • त्रयोदशी तिथि समाप्त: 23 जून 2025, रात 10:09 बजे
  • प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त: 23 जून को शाम 07:20 बजे से रात 09:20 बजे तक

यह समय प्रदोष काल कहलाता है, जो सूर्यास्त के बाद आरंभ होता है और लगभग ढाई घंटे तक चलता है। इसी अवधि में भगवान शिव की पूजा करना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है।

सोम प्रदोष व्रत का धार्मिक महत्व और पूजा विधि 

प्रदोष व्रत का उल्लेख स्कंद पुराण, शिव पुराण और लिंग पुराण जैसे प्राचीन ग्रंथों में मिलता है। यह व्रत त्रयोदशी तिथि को संध्या काल में भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के उद्देश्य से रखा जाता है। विशेषकर सोम प्रदोष का अत्यधिक महत्व है क्योंकि सोमवार स्वयं भगवान शिव का प्रिय दिन है।

इस व्रत करने वाले प्रातःकाल स्नान कर, उपवास का संकल्प करते है और दिनभर भगवान शिव का ध्यान करते है। संध्या के समय प्रदोष काल में शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, फल, फूल, भस्म और चंदन अर्पित कर ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप किया जाता है। साथ ही, शिव चालीसा, शिवाष्टक या शिव तांडव स्तोत्र का पाठ भी किया जाता है।

........................................................................................................
संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा विधि

साल 2024 की आखिरी संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लाखों भक्त पुरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं।

रावण से जुड़ी है अखुरथ संकष्टी कथा

पौष माह में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कहलाती है। चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का पूजन किया जाता है जो कि हिंदू धर्म में प्रथम पूजनीय देवता हैं।

आखिरी संकष्टी चतुर्थी पर कैसे करें गणेश पूजा

सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। संकष्टी चतुर्थी प्रमुख रूप से भगवान गणेश जी को समर्पित है। यह प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।

कब है अखुरथ संकष्टी चतुर्थी

पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर वर्ष अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। दृक पंचांग के अनुसार दिसंबर माह के 18 तारीख को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी।

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang