Logo

शारदीय नवरात्रि में जौ का महत्व

शारदीय नवरात्रि में जौ का महत्व

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन क्यों बोए जाते हैं जौ? जानें इसके पीछे की धार्मिक मान्यता

Shardiya Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व होता है। बता दें कि साल में कुल 4 नवरात्रि आते हैं, लेकिन शारदीय नवरात्रि को वर्षभर के सभी नवरात्रियों में सबसे खास माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है, जिसका समापन 1 अक्टूबर को होगा। इस दौरान मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी। वहीं, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है और कलश स्थापना के साथ जौ बोने की परंपरा निभाई जाती है। जौ बोना हिंदू धर्म में शुभ माना गया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर नवरात्रि में जौ क्यों बोए जाते हैं? तो चलिए जानते हैं इसका महत्व और विधि।

शारदीय नवरात्रि 2025 घटस्थापना मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 22 सितंबर से हो रहा है। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन कलश स्थापना के लिए विशेष संयोग बन रहा है। इस दिन हस्त नक्षत्र, शुक्ल योग, ब्रह्म योग और सर्वार्थसिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, जो इस दिन और मंगलकारी बना रहा है। वहीं, इस दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और अभिजीत मुहूर्त 11:49 से 12:38 तक रहेगा।

नवरात्रि में जौ बोने का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में जौ बोना शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सृष्टि की पहली फसल जौ थी। जौ का शीघ्र अंकुरित होना परिवार में उन्नति, सुख और मंगल का संकेत देता है। नवरात्रि के दौरान अंकुरित जौ देवी दुर्गा की कृपा और यज्ञ की सफलता का प्रतीक होते हैं। इसके साथ ही यह आर्थिक मजबूती और अच्छे स्वास्थ्य का भी संकेत देता है।

नवरात्रि में जौ कब उगाएं?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ गमले में जौ बोना भी परंपरा है। इसे खेतड़ी भी कहा जाता है। नवरात्रि की प्रतिपदा पर बोए गए ये जौ पूरे नौ दिनों तक उगाए जाते हैं और शुभता का प्रतीक माने जाते हैं।

नवरात्रि में जौ बोने की विधि

  • सबसे पहले एक मिट्टी का बर्तन या साफ थाली लें और उसमें स्वच्छ मिट्टी भरें। ध्यान रहे, मिट्टी में कंकड़-पत्थर न हों।
  • अब उस मिट्टी में हल्के-हल्के पानी के छींटे डालकर उसे नम कर लें। नमी वाली मिट्टी में जौ जल्दी अंकुरित होते हैं।
  • जौ के दानों को एक रात पहले पानी में भिगो दें ताकि अंकुरण तेज़ हो और जवारे घने निकलें।
  • भीगे हुए जौ को मिट्टी की सतह पर समान रूप से फैला दें। जितना अधिक जौ डालेंगे, उतना ही अच्छा होगा।
  • अब जौ के ऊपर मिट्टी की पतली परत डालें ताकि दाने ढक जाएं, लेकिन अधिक मिट्टी न डालें।
  • पानी डालते समय सीधे न डालें, बल्कि हाथों से हल्के छींटे दें।
  • जवारे बोने के बाद रोज हल्का-हल्का पानी डालें। इनकी पूजा कलश की तरह ही होती है और इन पर रोली-चंदन से तिलक भी किया जाता है।

नवरात्रि में बोए हुए जौ का क्या करना चाहिए?

नवरात्रि में उगाए गए जौ, जिन्हें जवारे कहा जाता है, पूजा के बाद शुभ माने जाते हैं। परंपरा है कि कुछ जौ निकालकर तिजोरी, अलमारी या पर्स में रखे जाते हैं। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और धन-संपत्ति की वृद्धि होती है। बचा हुआ जौ को या तो नदी-तालाब में प्रवाहित कर देना चाहिए या फिर घर के आंगन/बगीचे की मिट्टी में दबा देना चाहिए। इसे देवी दुर्गा की कृपा का प्रतीक माना जाता है।

इन्हें भी पढ़े

........................................................................................................
HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang