Logo

देश में इंद्र देव के प्रमुख मंदिर

देश में इंद्र देव के प्रमुख मंदिर

Indra Dev Mandir in India: महाराष्ट्र की इस गुफा में सभा के साथ विराजे हैं इंद्र देवता, तमिलनाडु के इस स्थान पर प्राप्त की थी शुद्धि

हिंदू धर्म में भगवान इंद्र को देवताओं का राजा, वज्रधारी और वर्षा के देवता माना जाता है। वे स्वर्गलोक के अधिपति हैं और धर्म, शक्ति व मौसम पर उनका अधिकार बताया गया है। हालांकि आज भारत में भगवान इंद्र की पूजा व्यापक नहीं है, फिर भी कुछ ऐसे स्थल हैं जहां उन्हें सम्मानपूर्वक पूजा जाता है या उनकी कथाएं प्रचलित हैं। आइए जानें भारत में भगवान इंद्र से जुड़े कुछ प्रमुख स्थलों के बारे में। 

1. इंद्रेश्वर महादेव मंदिर, त्र्यंबकेश्वर (महाराष्ट्र)

महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर परिसर में एक छोटा किन्तु ऐतिहासिक इंद्रेश्वर महादेव मंदिर है। मान्यता है कि यहां भगवान इंद्र ने शिव की आराधना कर अपने पापों से मुक्ति पाई थी। यहां इंद्र की उपस्थिति को महत्त्वपूर्ण माना जाता है और विशेष पूजन सावन व शिवरात्रि पर होता है।

2. इंद्रसभा गुफा, एलोरा (महाराष्ट्र)

विश्व प्रसिद्ध एलोरा की गुफाओं में 'इंद्रसभा' नाम की एक जैन गुफा है, जिसमें यक्ष इंद्र की प्रतिमा प्रतिष्ठित है। यह गुफा अपनी वास्तुकला और नाम के कारण इंद्र से जुड़ी हुई मानी जाती है। यहां इंद्र की प्रतिष्ठा जैन परंपरा में भी दर्शायी गई है।

3. सथ्यानाथेस्वरर मंदिर, कांचीपुरम (तमिलनाडु)

कांचीपुरम के इस प्रसिद्ध शिव मंदिर में यह मान्यता है कि भगवान इंद्र ने शिव की घोर तपस्या कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया था। आज भी यहां इंद्र की यह कथा श्रद्धा के साथ स्मरण की जाती है। यह स्थान शिव-इंद्र संबंधों का प्रतीक माना जाता है।

4. थानुमालयन मंदिर, सुचिंद्रम (तमिलनाडु)

यह मंदिर ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों को समर्पित है, लेकिन इसकी विशेषता यह है कि यहां इंद्र से जुड़ी एक कथा प्रचलित है। मान्यता है कि उन्होंने इस स्थल पर आकर शुद्धि प्राप्त की थी, इसलिए इसे 'सुधि-इंद्र' का स्थल भी कहा जाता है।

5. इंद्र प्रतिमा स्थल, चांडोरी (महाराष्ट्र)

महाराष्ट्र के नासिक जिले के चांडोरी गांव में एक प्राचीन मूर्ति पाई गई थी जिसे इंद्र की मूर्ति माना जाता है। यह मूर्ति 13वीं शताब्दी की है और हेमाड़पंथी शैली में बनी है। यह संकेत देती है कि उस काल में भी इंद्र की प्रतिष्ठा थी।

........................................................................................................
समुद्र मंथन से जुड़ा है सूर्यग्रहण का रहस्य

सूर्यग्रहण.... एक सुंदर और अद्भुत खगोलीय घटना है, जब ब्रह्मांड एक अनोखा दृश्य प्रस्तुत करता है।

ज्वारे और अखंड ज्योत की परंपरा

तैत्तिरीय उपनिषद में अन्न को देवता कहा गया है- अन्नं ब्रह्मेति व्यजानत्। साथ ही अन्न की निंदा और अवमानना ​​का निषेध किया गया है- अन्नं न निन्द्यात् तद् व्रत। ऋग्वेद में अनेक अनाजों का वर्णन है I

गुड़ी पड़वा के दिन क्या करें क्या नहीं

गुड़ी पड़वा का पर्व हिंदू नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। यह त्योहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है, जो इस साल 30 मार्च को पड़ रहा है।

शेर कैसे बना मां दुर्गा का वाहन

हिंदू धर्म में नवरात्रि के दिनों को बेहद पवित्र और खास माना जाता है। नवरात्रि का त्योहार साल में चार बार आता है। चैत्र माह में आने वाली प्रत्यक्ष नवरात्रि बेहद खास होती है, क्योंकि इसी महीने से सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना शुरू की थी।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang