आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, यह सिर्फ ग्रह-नक्षत्र ही नहीं बल्कि अंकों की दुनिया यानी अंक ज्योतिष (Numerology) भी बता सकती है। यदि आप अपना मूलांक (जन्म तारीख का जोड़) जानते हैं, तो उससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानना आज आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
ज का दिन यानि 13 जून 2025, अंक ज्योतिष के अनुसार बेहद खास माना जा रहा है। आज की तारीख 1+3+6+2+0+2+5 = 19 यानी 1+9 = 10 और 1+0 = 1। यानी आज का मूलांक 1 है।
आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है, यह जानने के लिए अंक ज्योतिष एक शानदार जरिया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 12 जून 2025 को आपके जीवन में कौन से नए बदलाव आ सकते हैंI
अंक ज्योतिष यानी Numerology, हमारे जीवन में छिपे अंकों के रहस्यों को उजागर करता है। हर व्यक्ति के जन्म की तारीख से जुड़े अंक उसके स्वभाव, करियर, स्वास्थ्य और प्रेम जीवन पर असर डालते हैं।
केतु फिलहाल कन्या राशि में हैं। नए साल यानी 2025 में केतू पीछे हटकर सिंह राशि में पहुंच जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केतु एक छाया ग्रह है और यह हमेशा विपरीत यानी उल्टी चाल में चलते हैं।
2025 में शुक्र ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करेंगे। इसका प्रभाव 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी प्रकार से अवश्य पड़ेगा। दैत्यों के गुरु शुक्र को प्रेम-आकर्षण, कामना, सुख-समृद्धि, धन-वैभव का कारक ग्रह माना जाता है।