Logo

शक्तिपीठ (Shaktipeeth)

कौनसे शक्तिपीठ की पूजा से मिलेगा लाभ, जानिए कैसे हुई शक्तिपीठ की उत्पत्ति, क्या है पौराणिक मान्यता.


हिंदू धर्म में शक्तिपीठ के दर्शन करने का बहुत महत्व बताया गया है।  "शक्ति" यानि देवी दुर्गा, जिन्हें दाक्षायनी या पार्वती, लक्ष्मी या माता सती के रूप में भी पूजा जाता है। दरअसल शक्ति पीठ ऐसे पूजनीय स्थान हैं जहां माता सती के शरीर के अंग या फिर उनके आभूषण गिरे थे। मुख्य रूप से शक्ति पीठों की संख्या 51 बताई जाती है लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी संख्या 52 होने का भी जिक्र मिलता है।  इसके अलावा देवी भागवत पुराण में 108, कालिका पुराण में 26, शिवचरित्र में 51,  दुर्गा सप्तशती या अष्टादश महाशक्तिपीठ स्तोत्र में 18 और तंत्र चूड़ामणि में 52 शक्तिपीठ के होने की जानकारी सामने आती है। माता के हर शक्तिपीठ का अपना अलग महत्‍व है और इनकी पूजा और दर्शन से अलग अलग फायदे भी होते हैं। भक्तवत्सल के इस आर्टिकल में हम आपको मां के शक्तिपीठ से जुड़ी सारी जानकारी देंगे, साथ ही बताएंगे कि ये सारे शक्तिपीठ क्या हैं, इनके दर्शन से क्या लाभ होता है और यहां कब और कैसे पहुंचा जा सकता है।

बिरजा देवी शक्तिपीठ, ओडिशा (Biraja Devi Shaktipeeth, Odisha)
बिरजा देवी शक्तिपीठ, ओडिशा (Biraja Devi Shaktipeeth, Odisha)
एक करोड़ शिवलिंग वाली भूमि है जाजपुर, एकमात्र शक्तिपीठ जहां दो भुजाओं वाली महिषासुर मर्दिनी
दंतेश्वरी शक्तिपीठ, छत्तीसगढ़ (Danteshwari Shaktipeeth, Chhattisgarh)
दंतेश्वरी शक्तिपीठ, छत्तीसगढ़ (Danteshwari Shaktipeeth, Chhattisgarh)
देशभर में आदिवासियों की देवी के रूप में मशहूर हैं दंतेवाड़ा की दंतेश्वरी देवी, नवरात्रि पर होती है गुप्त पूजा
जय दुर्गा शक्तिपीठ, झारखंड
जय दुर्गा शक्तिपीठ, झारखंड
बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग धाम में स्थित है जय दुर्गा शक्तिपीठ, मंदिर में रेशम बांधने की परंपरा
त्रिपुरमालिनी शक्तिपीठ, पंजाब (Tripuramalini Shaktipeeth, Punjab)
त्रिपुरमालिनी शक्तिपीठ, पंजाब (Tripuramalini Shaktipeeth, Punjab)
त्रिपुरमालिनी शक्तिपीठ में पूजा से होती है पुत्र की प्राप्ति, इसे स्तन पीठ भी कहा जाता है
त्रिपुर सुंदरी शक्तिपीठ , त्रिपुरा (Tripura Sundari Shaktipeeth, Tripura)
त्रिपुर सुंदरी शक्तिपीठ , त्रिपुरा (Tripura Sundari Shaktipeeth, Tripura)
त्रिपुर सुंदरी शक्तिपीठ इसी के नाम पर पड़ा त्रिपुरा का नाम, तीनों लोकों में इन से सुंदर कोई नहीं
भ्रमराम्बा देवी शक्तिपीठ, आंध्रप्रदेश (Bhramaramba Devi Shaktipeeth, Andhra Pradesh)
भ्रमराम्बा देवी शक्तिपीठ, आंध्रप्रदेश (Bhramaramba Devi Shaktipeeth, Andhra Pradesh)
भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी के मंदिर के अंदर स्थित है भ्रमराम्बा शक्तिपीठ, अरुणासुर को मारने लिया मधुमक्खी अवतार
सर्वशैल शक्तिपीठ, आंध्रप्रदेश (Sarvasail Shaktipeeth, Andhra Pradesh)
सर्वशैल शक्तिपीठ, आंध्रप्रदेश (Sarvasail Shaktipeeth, Andhra Pradesh)
यहां दर्शन करने से गौ हत्या के पाप से भी मिल जाती है मुक्ति, गौतम ऋषि के श्राप से जुड़ी मंदिर की कहानी
सावित्री शक्तिपीठ, हरियाणा (Savitri Shaktipeeth, Haryana)
सावित्री शक्तिपीठ, हरियाणा (Savitri Shaktipeeth, Haryana)
महाभारत काल से है इस मंदिर में घोड़े का दान करने की परंपरा, स्थानु महादेव की होती है पूजा
अंबाजी शक्तिपीठ, राजस्थान (Ambaji Shaktipeeth, Rajasthan)
अंबाजी शक्तिपीठ, राजस्थान (Ambaji Shaktipeeth, Rajasthan)
ऐसी शक्तिपीठ जहां बिना मूर्ति के होती है देवी की पूजा, मंदिर में मौजूद है मन्नत पूरी करने वाला कल्पवृक्ष
चंद्रभागा शक्तिपीठ, गुजरात (Chandrabhaga Shaktipeeth, Gujarat)
चंद्रभागा शक्तिपीठ, गुजरात (Chandrabhaga Shaktipeeth, Gujarat)
वक्रतुंड भैरव के दर्शन का एकमात्र स्थान, तीन नदियों के संगम पर स्थित है माता का यह शक्तिपीठ
HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang