Logo

चंद्रभागा शक्तिपीठ, गुजरात (Chandrabhaga Shaktipeeth, Gujarat)

चंद्रभागा शक्तिपीठ, गुजरात (Chandrabhaga Shaktipeeth, Gujarat)

वक्रतुंड भैरव के दर्शन का एकमात्र स्थान, तीन नदियों के संगम पर स्थित है माता का यह शक्तिपीठ


चंद्रभागा शक्तिपीठ गुजरात के जूनागढ़ में स्थित इस शक्तिपीठ के स्थान पर माता सती का पेट गिरने की मान्यता है। यहां माता सती को चंद्रभागा और भगवान शिव को वक्रतुंड भैरव के रूप में पूजा जाता है।


वर्तमान में यह शक्तिपीठ सोमनाथ ट्रस्ट के श्रीराम मंदिर के पीछे और हरिहर वन के निकट स्थित है। मंदिर तक जाने का रास्ता श्री राम मंदिर के प्रवेश द्वार के बायीं ओर से जाता है। सोमनाथ क्षेत्र में इस शक्तिपीठ की शक्ति के बारे में जानकारी का अभाव है।


मंदिर की पहचान तीन नदियों हिरन, कपिला और सरस्वती के पवित्र संगम से होती है। वर्तमान संरचना एक मंच की तरह है, यह एक उप मंदिर के अवशेष की तरह है जो शीर्ष पर नष्ट हो गया है। लेकिन सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के पुनर्निर्माण के दौरान देवी मंदिर के पुनर्निर्माण को वैसा ही छोड़ दिया।


चंद्रभागा मंदिर खुलने का समय सुबह 6:00 बजे और बंद होने का समय शाम 8:00 बजे है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहाँ एक मेला लगता है जहाँ देशभर से लोग आते है।  


जूनागढ़ से 100 किमी है शक्तिपीठ की दूरी


प्रभास नाम के स्थान पर मौजूद इस शक्तिपीठ की जूनागढ़ से दूरी करीब 100 किमी है। गुजरात के प्रमुख शहर अहमदाबाद से इसकी दूरी 300 किमी से ज्यादा है। वेरावल जंक्शन रेलवे स्टेशन इस मंदिर का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है। जूनागढ़ से निकटतम हवाई अड्डा राजकोट का करीब 100 किमी है।


........................................................................................................
यदि नाथ का नाम दयानिधि है (Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai)

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,

यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ (Yahan Wahan Jahan Tahan)

यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ,
मत पूछो कहाँ-कहाँ,

ही आशा लेकर आती हूँ ( Yahi Aasha Lekar Aati Hu)

यही आशा लेकर आती हूँ,
हर बार तुम्हारे मंदिर में,

यही है प्रार्थना प्रभुवर (Yahi Hai Rrarthana Prabhuvar Jeevan Ye Nirala Ho)

सरलता, शीलता, शुचिता हों भूषण मेरे जीवन के।
सचाई, सादगी, श्रद्धा को मन साँचे में ढाला हो॥

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang