Logo

काली मंदिर, सिकंदरा, आगरा (Kali Temple, Sikandra, Agra)

काली मंदिर, सिकंदरा, आगरा (Kali Temple, Sikandra, Agra)

आगरा का काली मंदिर, जहां अमावस्या की रात में बलि देने आते हैं श्रद्धालु


परिचय:


आगरा के सिकंदरा उपनगर में माता काली का यह विशाल प्रांगण वाला मंदिर स्थित है। 200 साल से भी अधिक प्राचीन यह मंदिर ऐतिहासिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना बंगालियों द्वारा की गई थी। यहां काली माता की प्राचीन प्रतिमा के साथ अन्य देवी-देवताओं की भी मूर्तियां स्थापित हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए यहां आते हैं।


बलि देने की परंपरा


इस कालीबाड़ी मंदिर में पहले देवी प्रतिमा के समक्ष बकरे की बलि दी जाती थी। बलि देने के लिए मंदिर में एक विशेष स्थान बना हुआ है, जो आज भी देखा जा सकता है। हालांकि, अब बकरे की बलि देने की परंपरा समाप्त कर दी गई है। लेकिन श्रद्धालु हर अमावस्या की रात माता को प्रसन्न करने के लिए पेठे के फल की बलि चढ़ाते हैं।


मंदिर में मौजूद चमत्कारी मटका


मंदिर के पुजारियों के अनुसार, इसकी स्थापना के समय यहां एक मटका मिला था, जिसमें आज भी पानी भरा हुआ है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इस पानी में कभी खराबी नहीं आती। ऐसा माना जाता है कि यह पानी मंदिर की स्थापना के समय से ही मौजूद है। यह चमत्कारी मटका देवी मां की प्रतिमा के चरणों में रखा गया है।


........................................................................................................
भगवा रंग चढ़ने लगा है(Bhagwa Rang Chadne Laga Hai)

मंदिर अब बनने लगा है,
भगवा रंग चढ़ने लगा है,

भजहु रे मन श्री नंद नंदन (Bhajahu Re Mann Shri Nanda Nandan)

भजहु रे मन श्री नंद नंदन
अभय-चरणार्विन्द रे

भजामि शंकराये नमामि शंकराये (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang