Logo

रामचंडी हनुमान मंदिर (Ramchandi Hanuman Temple)

रामचंडी हनुमान मंदिर (Ramchandi Hanuman Temple)

रामचंडी हनुमान मंदिर- लंका जाने से पहले रामभक्त हनुमान जी रुके थे यहां 


जगन्नाथ पुरी से कोणार्क जाने वाले मार्ग में बाईं ओर रामचंडी हनुमान मंदिर स्थित है। मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि श्री हनुमान जी यहाँ माँ रामचंडी देवी के पास कुछ समय के लिए रुके थे। यहीं स्थित है यह श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर। शुरू में मंदिर के चारों ओर जंगल हुआ करता था, तब यहाँ हनुमान जी का छोटा विग्रह था। इसके बाद में यहाँ पंचमुखी हनुमान जी को स्थापित किया गया। मंदिर के गर्भग्रह में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति विराजमान हैं। यहाँ बैठकर भक्तगण हनुमान चालीसा और श्री हनुमंत 108 नामावली का पाठ करते हैं। बता दें कि मंदिर में प्रवेश निःशुल्क है। 


मंदिर का इतिहास 


पौराणिक कथा के अनुसार, सीता जी की खोज के लिए, श्री हनुमान ने उड़ीसा के इसी तट से श्री लंका जाने की योजना बनाई थी। फिर, कोणार्क की रक्षक माँ रामचंडी देवी ने श्री हनुमान जी को श्री लंका जाने के लिए भारत का दक्षिण भाग से जाने का दिशा निर्देश दिया। क्योंकि लंका तक जाना इस तट की बजाय दक्षिण तट से ज्यादा सुगम था। 


कैसे पहुंचे 


यह मंदिर रामचंडी, खलाकाटा पुरी ओडिशा में स्थित है। मंदिर पहुंचने का निकटतम रेलवे स्टेशन पुरी रेलवे स्टेशन है। आप यहां से मंदिर तक जाने के लिए सवारी कर सकते हैं।


समय : सुबह 4:30 बजे से रात 8:00 बजे तक 
........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang