Logo

कांच का मंदिर, वृंदावन (Kanch Temple, Vrindavan)

कांच का मंदिर, वृंदावन (Kanch Temple, Vrindavan)

वृंदावन का यह अनोखा मंदिर, जहां कांच की कला में नजर आते हैं भगवान श्री कृष्ण


परिचय:


वृंदावन में स्थित यह अनोखा मंदिर ‘कांच का मंदिर’ के नाम से प्रसिद्ध है। इसका निर्माण वर्ष 1996 में किया गया था और यह कृष्ण प्रणामी संप्रदाय का प्रमुख मंदिर है। इस संप्रदाय की स्थापना लगभग 400 वर्ष पूर्व स्वामी श्री सदानंद जी महाराज ने की थी।

मंदिर की विशेषता इसकी कांच और चमकीले पत्थरों से सजी भव्य सजावट है, जो इसे अद्वितीय बनाती है। श्रद्धालु जब इस मंदिर में प्रवेश करते हैं तो कांच की अनूठी कारीगरी और भव्यता को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। यही कारण है कि यहां आने वाले भक्तों का मंदिर से बाहर निकलने का मन नहीं करता। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

कौन थे स्वामी श्री सदानंद जी महाराज?


स्वामी सदानंद जी बचपन से ही कृष्ण भक्ति में लीन रहते थे। एक दिन भजन के दौरान उन्हें भगवान कृष्ण और राधा जी के साक्षात दर्शन हुए। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन कृष्ण भक्ति को समर्पित कर दिया। इसी कारण उन्हें ‘प्रणामी बाबा’ कहा जाने लगा।

समय के साथ उनके अनुयायियों की संख्या बढ़ती गई और उनके प्रचार के कारण इस संप्रदाय को ‘कृष्ण प्रणामी संप्रदाय’ कहा जाने लगा। वर्तमान में इस संप्रदाय के भारतभर में 400 से अधिक मंदिर हैं।

समय:


सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
दोपहर 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक

........................................................................................................
लोरी सुनाए गौरा मैया(Lori Sunaye Gaura Maiya)

लोरी सुनाए गौरा मैया,
झूला झूले गजानंद,

लूटूरू महादेव चलो(Lutru Mahadev Chalo)

लूटरू महादेव जय जय,
लुटरू महादेव जी,

ल्याया थारी चुनड़ी, करियो माँ स्वीकार(Lyaya Thari Chunri Karlyo Maa Swikar)

ल्याया थारी चुनड़ी,
करियो माँ स्वीकार,

माँ देख तेरा श्रृंगार, करे दिल नाचण का(Ma Dekh Tera Shringar Kare Dil Nachan Ka)

माँ देख तेरा श्रृंगार,
करे दिल नाचण का,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang