Logo

श्री शीतला माता जी की आरती(Shri Shitala Mata Ji Ki Aarti )

श्री शीतला माता जी की आरती(Shri Shitala Mata Ji Ki Aarti )

जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता।

आदि ज्योति महारानी, सब फल की दाता॥


ॐ जय शीतला माता...


रतन सिंहासन शोभित, श्वेत छत्र भाता।

ऋद्धि-सिद्धि चँवर ढुलावें, जगमग छवि छाता॥


ॐ जय शीतला माता....


विष्णु सेवत ठाढ़े, सेवें शिव विधाता।

वेद पुराण बखानत, पार नहीं पाता॥


ॐ जय शीतला माता....


इन्द्र मृदङ्ग बजावत, चन्द्र वीणा हाथा।

सूरज ताल बजावै, नारद मुनि गाता॥


ॐ जय शीतला माता....


घण्टा शंख शहनाई, बाजै मन भाता ।

करै भक्तजन आरती, मन अति हर्षाता ॥


ॐ जय शीतला माता....


ब्रह्म रूप वरदानी, त्रिकाल की ज्ञाता ।

भक्तन की सुखदाता, मातु पिता भ्राता ॥


ॐ जय शीतला माता....


जो जन ध्यान लगावे, प्रेम शक्ति पाता ।

सकल मनोरथ पावे, भवनिधि तर जाता ॥


ॐ जय शीतला माता....


रोगों से जो पीड़ित कोई, शरण तेरी आता ।

कोढ़ी पावे निर्मल काया, अँधा नेत्र पाता ॥


ॐ जय शीतला माता....


बांझ पुत्र को पावे, दारिद्र कट जाता ।

तुमको भजे जो न कोई, सिर धुनि पछताता ॥


ॐ जय शीतला माता....


शीतल करती जननी, तू ही है जग त्राता ।

उपजी व्याधि विपत्ति, तू सब की घाता ॥


ॐ जय शीतला माता....


दास खड़े कर जोड़े, सुन मेरी माता ।

भक्ति अपनी दीजै, और न कुछ भाता ॥


ॐ जय शीतला माता....


जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

आदि ज्योति महारानी, सब फल की दाता ॥


श्री शीतलामाता की जय


शीतला माता जी की आरती का शुभ समय और इसके लाभ: 


शीतला माता जी की आरती का शुभ समय:

1. शीतला माता जी की आरती सुबह और शाम को की जा सकती है, लेकिन सुबह को की जाने वाली आरती अधिक शुभ मानी जाती है।
2. सुबह 7:00 से 9:00 बजे के बीच
3. शाम 5:00 से 7:00 बजे के बीच
4. शीतला सप्तमी के दिन: सुबह 7:00 से 9:00 बजे के बीच
5. चैत्र मास की सप्तमी तिथि को: सुबह 7:00 से 9:00 बजे के बीच
6. शीतला माता जी के मंदिर में पूजा के समय: सुबह 7:00 से 9:00 बजे के बीच


शीतला माता जी की आरती के लाभ:


1. शीतला माता जी की आरती करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है।
2. आरती करने से शीतला माता जी की कृपा से सभी रोग और बीमारियां दूर होती हैं।
3. शीतला माता जी की आरती करने से भगवान की कृपा से सभी बाधाएं और समस्याएं दूर होती हैं।
4. आरती करने से आत्मिक शांति और मानसिक संतुष्टि प्राप्त होती है।
5 शीतला माता जी की आरती करने से भगवान की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति होती है।


यह भी जानें


 लक्ष्मी जी की आरती | अन्नपूर्णा माता जी आरती | वैष्णो देवी आरती | गंगे माता आरती | अहोई माता आरती | अम्बे माता जी आरती

........................................................................................................
शेरावाली की जय बोलो (Sherowali Ki Jai Bolo)

मेरी मैया शेरोवाली है,
करे भक्तो की रखवाली है,

क्षिप्रा के तट बैठे है, मेरे भोले भंडारी (Shipra Ke Tat Baithe Hai Mere Bhole Bhandari)

क्षिप्रा के तट बैठे है,
मेरे भोले भंडारी,

शिव अद्भुत रूप बनाए (Shiv Adbhut Roop Banaye)

शिव अद्भुत रूप बनाए,
जब ब्याह रचाने आए ॥

राम राज फिर से आयील बा (Ram Raj Fir Se Aayil Ba)

कब से लागल आस पुराइल,
सब जन के मनवा हरसाइल

यह भी जाने
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang