Logo

गोलोक धाम, नई दिल्ली (Golok Dham, New Delhi)

गोलोक धाम, नई दिल्ली (Golok Dham, New Delhi)

दिल्ली में श्री कृपालु जी महाराज का निवास स्थान, गोलोक धाम रोगियों के लिए महत्वपूर्ण 


दिल्ली में श्री कृष्ण के काफी अलग-अलग मंदिर  स्थापित किए गए हैं। जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा स्थापित गोलोक धाम, प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह जगह तब सामने आई, जब जगद्गुरु कृपालुजी महाराज नई दिल्ली के दर्शन के दौरान यहां रहते थे। यह मंदिर भी श्री राधा कृष्ण जी को समर्पित है। बता दें कि गोलोक धाम JKP के रोगियों और भक्तों के लिए धर्मार्थ आश्रम के लिए अधिक लोकप्रिय है। इसके साथ ही गोलोक धाम में JKP आध्यात्मिक सामग्री से संबंधित एक दुकान भी है। मंदिर में प्रत्येक रविवार सत्संग का आयोजन होता है। इसके अलावा मासिक साधना शिविर भी लगती है। 

मंदिर की विशेषता 


मंदिर के परिसर में प्रसाद, वाटर कूलर, सीसीटीवी सुरक्षा, जूते की दुकान, शौचालय, पार्किंग और लिफ्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही गेस्ट हाउस, सत्संग हॉल और भोज कक्ष की भी यहां व्यवस्था है। 

कैसे पहुंचे 


यह मंदिर HAF(B) भाग 1, सेक्टर 10 द्वारका दिल्ली नई दिल्ली में स्थित है। दिल्ली के गोलोक धाम का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर 11 है। यह गोलोक धाम से करीब 14 मिनट की दूरी पर है। यहां से मंदिर तक पहुंचने के लिए आप ई रिक्शा या ऑटो ले सकते हैं।

समय : सुबह 4:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे, शाम 4:00 बजे से रात 8:30 बजे 

........................................................................................................
छठ पूजा: पटना के घाट पर (Patna Ke Ghat Par Chhath)

पटना के घाट पर,
हमहु अरगिया देब,

पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी, अजब अनोखी माया है (Pawan Putra Hanuman Tumhari Ajab Anokhi Maya Hai)

पवन पुत्र हनुमान तुम्हारी,
अजब अनोखी माया है,

पहले ध्यान श्री गणेश का, मोदक भोग लगाओ (Pehle Dhyan Shree Ganesh Ka Modak Bhog Lagao)

पहले ध्यान श्री गणेश का,
मोदक भोग लगाओ,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang