Logo

द्वारका कालीबाड़ी मंदिर, द्वारका सेक्टर 12

द्वारका कालीबाड़ी मंदिर, द्वारका सेक्टर 12

द्वारका सेक्टर 12 का कालीबाड़ी मंदिर, बंगाली समुदाय के लिए है महत्वपूर्ण सांस्कृतिक स्थल


द्वारका कालीबाड़ी सेक्टर 12 द्वारका के पास नई दिल्ली में स्थित है। यह मंदिर देवी काली की पूजा के लिए समर्पित है। यह वहां के बंगाली समुदाय के लिए यह एक लोकप्रिय पूजा स्थल है। द्वारका कालीबाड़ी के परिसर में देवी काली की मूर्ति स्थित है। वहीं इसके ठीक बगल में मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान शिव और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति है। 


दुर्गा पूजा पर मंदिर समुदाय विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोहों का आयोजन करता है। मंदिर की एक विशेषता है कि द्वारका कालीबाड़ी पुस्तकालय की सुविधा प्रदान करता है। द्वारका कालीबाड़ी में साहित्य, इतिहास और अन्य क्षेत्रीय विषयों पर 100 से अधिक पुस्तकों का संग्रह भी है। बता दें कि यह मंदिर पूरे सप्ताह खुला रहता है। 



मंदिर की विशेषता 


द्वारका कालीबाड़ी मंदिर का दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा, काली पूजा प्रमुख त्योहार हैं। दुर्गा पूजा पर मंदिर समुदाय विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोहों का आयोजन करता है। इस त्योहार के दौरान, मंदिर परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया जाता है। इसके साथ ही  सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन भी आयोजित किए जाते हैं। यहां मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 



कैसे पहुंचे 


द्वारका कालीबाड़ी सेक्टर 12 नई दिल्ली में स्थित है। कालीबाड़ी पहुंचने का नजदीकी मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर 12 मेट्रो स्टेशन है। आप यहां से मंदिर तक पहुंचने के लिए ई रिक्शा या ऑटो की मदद ले सकते हैं।


........................................................................................................
क्षिप्रा के तट बैठे है, मेरे भोले भंडारी (Shipra Ke Tat Baithe Hai Mere Bhole Bhandari)

क्षिप्रा के तट बैठे है,
मेरे भोले भंडारी,

शिव अद्भुत रूप बनाए (Shiv Adbhut Roop Banaye)

शिव अद्भुत रूप बनाए,
जब ब्याह रचाने आए ॥

राम राज फिर से आयील बा (Ram Raj Fir Se Aayil Ba)

कब से लागल आस पुराइल,
सब जन के मनवा हरसाइल

राम राम जपो, चले आएंगे हनुमान जी (Ram Ram Bhajo Chale Aayenge Hanuman Ji)

दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang