Logo

राणी सती दादी मंदिर, मंदिर

राणी सती दादी मंदिर, मंदिर

दिल्ली में स्थित है पहिला राणी सती मंदिर, इस समुदाय की मानी जाती हैं कुलदेवी


दिल्ली के रोहिणी में यह पहिला एवं एकमात्र राणी सती मंदिर है। कहते है यहां पर हर मनोकामना सिद्ध होती है। रानी सती का यह मंदिर सम्मान, ममता और स्त्री शक्ति का प्रतीक है। यह मंदिर झुंझुनू के राणी सती मंदिर से प्रेरित होकर दिल्ली के भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए स्थापित किया गया है। बता दें कि राजस्थान के झुंझुनू शहर के बीचों-बीच स्थित रानी सती मंदिर देश के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के अलावा भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है।

कहा जाता है कि रानी सती जी को समर्पित यह मंदिर 400 साल पुराना है। वहीं दिल्ली के नाहरपुर गांव में भी प्रवेश करते ही मंदिर का एक विशाल प्रवेश द्वार बना हुआ है। मंदिर में हर तरफ पाठ करते हुए भक्तों की तल्लीनता से उसकी दिव्यता का आभास होता है। यह मंदिर रोहिणी वाल्मीकि मंदिर और रोहिणी कालीबाड़ी जैसे मंदिरों के आस-पास ही स्थित है। इस मंदिर में प्रवेश निःशुल्क है। 



मंदिर का इतिहास 


पौराणिक कथा के मुताबिक, महाभारत के युद्ध में चक्रव्यूह में वीर अभिमन्यु वीरगति को प्राप्त हुए थे। उस समय उत्तरा जी को भगवान श्री कृष्ण जी ने वरदान दिया था कि तू कलयुग में ''नारायणी'' के नाम से श्री सती दादी के नाम से विख्यात होगी, और हर किसी का कल्याण करेगी और पूरी दुनिया में पूजी जाएगी। श्री दादी सती का जन्म सन् 1638 में हिसार में हुआ था। इनके पिता का नाम सेठ श्री गुरसामल था। इनकी माता का नाम शारदा देवी था। श्री दादी सती जी के बचपन का नाम नारायणी बाई रखा गया था। बचपन से ही लोगों को इनमें दैविक शक्तियां नजर आती थी। नारायणी बाई के पिता ने उन्हे धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ शस्त्र शिक्षा व घुड़सवारी की शिक्षा भी दिलाई थी। 



मंदिर की विशेषता 


मारवाड़ी लोगों का कहना है कि रानी सती जी, स्त्री शक्ति की प्रतीक और मां दुर्गा का अवतार थीं। उन्होंने अपने पति के हत्यारे को मारकर बदला लिया और फिर अपने सती होने की इच्छा पूरी की। वैसे अब मंदिर का प्रबंधन सती प्रथा का विरोध करता है। मंदिर के गर्भगृह के बाहर बड़े अक्षरों में लिखा है हम सती प्रथा का विरोध करते हैं। 



कैसे पहुंचे मंदिर 


मंदिर पहुंचने का नजदीकी मेट्रो स्टेशन रोहिणी ईस्ट और रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशनों है। यहां से मंदिर तक पहुंचना समान रूप से आसान है। 


........................................................................................................
ऊँचे ऊँचे वादी में (Oonchi Oonchi Wadi From omg 2 Movie Bhajan)

ऊँचे ऊँचे वादी में
बसते हैं भोले शंकर

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया - भजन (Paar Karenge Naiya Bhaj Krishna Kanhaiya)

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।
पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।

शंकर दयालु दूसरा, तुमसा कोई नहीं (Shankar Dayalu Dusra Tumsa Koi Nahi)

शंकर दयालु दूसरा,
तुमसा कोई नहीं,

शंकर का डमरू बाजे रे: शिव भजन (Shankar Ka Damru Baje Re)

शंकर का डमरू बाजे रे,
कैलाशपति शिव नाचे रे ॥

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang