Logo

श्री कृष्ण मंदिर, गाजियाबाद (Shri Krishna Mandir, Ghaziabad)

श्री कृष्ण मंदिर, गाजियाबाद (Shri Krishna Mandir, Ghaziabad)

गाजियाबाद में स्थित 'श्री कृष्ण' का भव्य मंदिर, इन नियमों का करना होता है पालन


गाजियाबाद का मोहन मंदिर इस शहर की पहचान होने के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र भी है। श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर का राजेंद्र नगर, साहिबाबाद में एक छोटा सा परिसर है। इसलिए इसे इस्कॉन साहिबाबाद के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर 1978 में स्थापित हुआ था। अगर आप गाजियाबाद रहते हैं या जाने वाले है तो इस मंदिर के दर्शन करना ना भूलें। यहां आपको शांत वातावरण में पूजा करने से मानसिक शांति प्राप्त होगी। 
यह मंदिर ऐसी जगह पर है, जहां से दिल्ली और एनसीआर के किसी भी कोने से आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस मंदिर के कुछ कायदे हैं, जिसका पालन करना अनिवार्य है। दरअसल, यहां शादी से पहले लड़का और लड़की को दिखाने की परंपरा को बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूल ड्रेस के पोशाक में मंदिर में आने पर भी रोक है।  स्कूल और कॉलेज के छात्रों को पार्क में बैठने की अनुमति नहीं है। खासकर अविवाहित लड़के और लड़कियों के लिए यह नियम सख्ती से लागू किया गया है। 

मंदिर की विशेषता 


इस मंदिर का शांतिपूर्ण वातावरण भक्तों को पूजा के साथ-साथ ध्यान और मानसिक शांति प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करता है। इस मंदिर में मां सरस्वती की भव्य मूर्ति स्थापित हैं। इसके अलावा, मंदिर के अंदर पीतल से बनी कई अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी मौजूद है। इसके बाहरी हिस्से में हनुमान जी और भैरो बाबा की प्रतिमाएं स्थापित है। वहीं मंदिर के गार्डन में भगवान गणेश, गंगा मां की मूर्ति और शिवलिंग भी स्थापित है, जो भक्तों को विशेष रूप से सावन के महीने में आकर्षित करता है। 

बता दें कि यहां वैदिक स्टडीज और परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए सेंटर भी बना है। मंदिर के परिसर में प्रसाद, पावर बैकअप, सीसीटीवी सुरक्षा, कार्यालय और जूता स्टोर की व्यवस्था उपलब्ध है। इस मंदिर में प्रतिदिन 500 से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं। सावन के महीने में प्रति सोमवार दो से तीन हजार शिवभक्त यहां जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। 

कैसे पहुंचे 


गाजियाबाद का यह प्रसिद्ध मंदिर, जीटी रोड पर दिल्ली से आगे बढ़ते ही मोहन नगर चौराहे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पहुंचने का निकटतम मेट्रो स्टेशन मोहन नगर मेट्रो स्टेशन है। वहीं यह गाजियाबाद पुराना रेलवे स्टेशन से जीटी रोड के माध्यम से 5.5 किलोमीटर दूर स्थित है।

समय- सुबह 4:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे, शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang