Logo

तिरुपति बालाजी मंदिर, दिल्ली (Tirupati Balaji Temple, Delhi)

तिरुपति बालाजी मंदिर, दिल्ली (Tirupati Balaji Temple, Delhi)

तिरूपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बना है दिल्ली का ये मंदिर, वेंकटश्वर की मूर्ति है विराजमान 


दिल्ली में श्री तिरुपति बालाजी का भव्य मंदिर स्थित है। जहां पर आपको जाने के बाद आंध्र प्रदेश में मौजूद असली तिरुपति बालाजी मंदिर जैसा अनुभव होता है। जो लोग किसी कारणवश आंध्र प्रदेश नहीं जा पाए हैं, वो दिल्ली में भी श्री तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सकते हैं। दिल्ली में भी श्री तिरुपति बालाजी के तर्ज पर वेंकटेश्वर स्वामी का मंदिर बना है। जो देखने में हूबहू श्री तिरुपति बालाजी मंदिर जैसा ही  लगता है। ये मंदिर दिल्ली के प्रेसिडेंट एस्टेट क्षेत्र उद्यान-मार्ग पर स्थित है। मंदिर का निर्माण आज से करीब 12 साल पहले 2013 में हुआ था। बता दें कि मंदिर का परिसर करीब तीन एकड़ भूमि में फैला हुआ है। यहां पर आपको ऐसा लगेगा कि आपके मन को शांति मिल गई। 


मंदिर की विशेषता 


दिल्ली के तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की मनमोहक मूर्ति स्थापित है, जिसकी ऊंचाई 8 फीट है। मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के साथ गर्भगृह में भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी धन की देवी माता लक्ष्मी और पद्मावती देवी की भी मूर्तियां हैं। मंदिर में रोजाना नियमित रूप से पूजा-पाठ और आरती की जाती है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां दर्शन करने मात्र से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इस मंदिर के तरफ से भक्तों के लिए समय-समय पर लंगर की व्यवस्था भी की जाती है। 


कैसे पहुंचे मंदिर 


श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने के लिए आप मेट्रो से भी जा सकते हैं। मंदिर का सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन है। मेट्रो स्टेशन से पैदल चलकर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

समय - श्री तिरुपति बालाजी मंदिर रोजाना प्रात: काल 4:00 बजे खुलता है और रात 9:00 बजे कपाट बंद हो जाता है।
........................................................................................................
गल मोत्यां को हार, सिर चुनड़ चमकदार (Gal Motiyan Ko Haar Sir Chunad Chamakdar)

गल मोत्यां को हार,
सिर चुनड़ चमकदार,

गलियां जरा सजा दो, महाकाल आ रहे है (Galiyan Jara Saja Do Mahakal Aa Rahe Hai)

गलियां जरा सजा दो,
महाकाल आ रहे है ॥

गणपति आज पधारो, श्री रामजी की धुन में (Ganapati Aaj Padharo Shri Ramaji Ki Dhun Me)

गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।

फाग खेलन बरसाने आये हैं, नटवर नंद किशोर (Faag Khelan Barasane Aaye Hain Natwar Nand Kishore)

फाग खेलन बरसाने आये हैं,
नटवर नंद किशोर ।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang