29 July 2025 Ank Jyotish (29 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)आज 29 जुलाई, मंलवार का दिन है। अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि केवल उसकी पहचान नहीं होती, बल्कि यह उसके स्वभाव, सोचने के तरीके, आदतों और जीवन की दिशा को दर्शाती है। जन्म तिथि के अंकों को जोड़कर जो अंतिम अंक बनता है, उसे ही मूलांक कहा जाता है।