19 June 2025 Ank Jyotish (19 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)अंक ज्योतिष में मूलांक को व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और जीवन के फैसलों का संकेतक माना गया है। आप अपने जन्म की तारीख से ही अपने मूलांक का पता लगा सकते हैं। जैसे कि अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी माह की 25 तारीख को हुआ है, तो 2+5 = 7। यानी उस व्यक्ति का मूलांक 7 माना जाएगा।