Logo

25 June 2025 Ank Jyotish (25 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

25 June 2025 Ank Jyotish (25 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

Aaj Ka Ank Jyotish 25 July 2025: इन मूलांक वालों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा मनचाहा फल, जन्मतिथि से जानें 25 जुलाई 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj Ka Ank Jyotish, 25 July 2025: आज 25 जुलाई 2025 को श्रावण माह का 16वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, श्रावण माह के शुक्ल पक्ष तिथि प्रतिपदा है। आज शुक्रवार का दिन है। इस दिन सूर्य देव कर्क राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा भी कर्क राशि में रहेंगे। अंक ज्योतिष के अनुसार हर तारीख का एक खास अंक होता है, जो आपके दिन पर असर डालता है। ऐसे में अंक ज्योतिष के अनुसार, कुछ मूलांक वाले जातकों के लिए दिन शानदार रहने वाला है तो वहीं कुछ को सतर्क रहना होगा। तो चलिए जानते हैं मूलांक 1 से लेकर 9 तक के जातकों का अंक ज्योतिष राशिफल...

अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा। आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी राय को महत्व मिलेगा। पुराने अटके काम पूरे हो सकते हैं।

  • शुभ अंक- 1
  • शुभ रंग- सुनहरा

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

भावनाओं में बहने से बचें। किसी करीबी से मतभेद हो सकता है, लेकिन बातचीत से हल निकलेगा। कामकाज में थोड़ी धीमी गति रहेगी, पर मेहनत रंग लाएगी।

  • शुभ अंक- 5
  • शुभ रंग- सफेद

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। घर में किसी बड़े का मार्गदर्शन मिलेगा। छात्रों के लिए दिन शुभ है। कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

  • शुभ अंक- 9
  • शुभ रंग- पीला

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन आप मेहनत से सब कुछ संभाल लेंगे। नई योजनाओं पर सोच-समझकर काम करें। खर्चों पर नियंत्रण रखें।

  • शुभ अंक- 4
  • शुभ रंग- नीला

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

आज आपका मन बहुत सक्रिय रहेगा। नए विचार आएंगे और लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। छोटी यात्रा संभव है, जिससे लाभ मिलेगा। नौकरी और व्यापार में तरक्की के संकेत हैं।

  • शुभ अंक- 6
  • शुभ रंग- हरा

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। प्यार और रिश्तों में मिठास आएगी। आर्थिक रूप से भी दिन अच्छा है। नया निवेश सोच-समझकर करें।

  • शुभ अंक- 3
  • शुभ रंग- गुलाबी

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)

आज का दिन आत्मचिंतन और मन की शांति का है। ध्यान, योग या कोई आध्यात्मिक गतिविधि आपके लिए लाभकारी रहेगी। कोई पुराना मित्र अचानक मिल सकता है।

  • शुभ अंक- 2
  • शुभ रंग- सिल्वर

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

कामकाज में थोड़ी बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन आप धैर्य और अनुभव से उन्हें पार कर लेंगे। किसी से कर्ज लेने-देने से बचें। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

  • शुभ अंक- 8
  • शुभ रंग- ग्रे

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

आज आप जोश और ऊर्जा से भरे रहेंगे। नया काम शुरू करना चाहें तो समय अनुकूल है। कोई पुराना विवाद खत्म हो सकता है। सामाजिक सम्मान बढ़ेगा।

  • शुभ अंक- 7
  • शुभ रंग- लाल

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

........................................................................................................
अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता (Agar Shyam Sundar Ka Sahara Na Hota)

अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ।

ऐसा दरबार कहाँ, ऐसा दातार कहाँ (Aisa Darbar Kahan Aisa Datar Kaha)

ऐसा दरबार कहाँ,
ऐसा दातार कहाँ,

ऐसा है सेवक श्री राम का (Aisa Hai Sewak Shree Ram Ka)

सेवा में गुजरे,
वक्त हनुमान का,

ऐसा प्यार बहा दे मैया (Aisa Pyar Baha De Maiya)

या देवी सर्वभूतेषु,
दया-रूपेण संस्थिता ।

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang