Logo

बालाजी धाम मंदिर, इंदिरापुरम, गाजियाबाद

बालाजी धाम मंदिर, इंदिरापुरम, गाजियाबाद

इंदिरापुरम का सबसे प्रसिद्ध बालाजी मंदिर, यहां लगी रहती है भक्तों की भीड़



श्री बालाजी धाम मंदिर इंदिरापुरम का सबसे प्रसिद्ध श्री हनुमान बालाजी महाराज को समर्पित है। श्री बालाजी मंदिर की स्थापना सन् 2013 में हनुमान जयंती के दिन हुई थी। मंदिर के अंदर की सजावट एवं कलाकृतियां सुंदर,आकर्षक एवं मन को मोहने वाले हैं। मंदिर प्रांगण में प्रत्येक दिन प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक महिला मंडली द्वारा कीर्तन का आयोजन किया जाता है। मंगलवार एवं शनिवार के दिन मंदिर मे भक्तों की संख्या, अन्य दिनों से अधिक होती है। इस दिन भक्त श्री बालाजी महाराज को प्रसाद एवं चोला अर्पित करते हैं। इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में संकीर्तन मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जाता है और उसके उपरांत भंडारे का प्रसाद लोगों में वितरित किया जाता है। 



मंदिर के त्योहार


हनुमान जयंती मंदिर का सबसे भव्य उत्सव है। इस दिन को भक्तों द्वारा भव्य तरीके से मनाया जाता है। इस दिन मंदिर का वार्षिकोत्सव भी होता है। वहीं राम-जानकी विवाह भी ऐसे मनाया जाता है मानो साक्षात भगवान का विवाह हो रहा हो। इसके अंतर्गत सभी विवाह कार्यक्रम सामान्य विवाहों की तरह ही संपन्न किए जाते हैं। इसके अलावा जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान जगन्नाथ उत्सव, दस दिवसीय गणेश महोत्सव और दीपावली पर दीपोत्सव भी बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। 



मंदिर की विशेषता 


मंदिर में भगवा रंग का शिवलिंग है। ऐसी मान्यता है कि, जिस भक्त को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है, वह इसी शिवलिंग की पूजा करने के बाद हनुमान जी महाराज को सामने मन्नत मांगता है। इसके साथ ही प्राचीन वृक्ष भी है जिसमें मन्नत का धागा बांध कर लोग हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं। कहते हैं ऐसा करने से लोगों की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो बालाजी धाम मंदिर, इंदिरापुरम जरूर जायेगा। मंदिर के परिसर में प्रसाद, आरओ वाटर, वाटर कूलर, शू स्टोर, सीसीटीवी सुरक्षा, बैठने की बेंच, एसी हॉल, पूजा की दुकान और पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध है। मंदिर में प्रवेश नि:शुल्क है। 



कैसे पहुंचे 


यह मंदिर शक्ति खंड तृतीय, इंदिरापुरम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में स्थित है। आप यहां दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन का उपयोग करके इंदिरापुरम मेट्रो स्टेशन आ सकते हैं। यह मंदिर का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है। यहां से आप मंदिर पहुंचने के लिए ई रिक्शा या ऑटो का सहारा ले सकते हैं। 


........................................................................................................
गुरुवायुर एकादशी मंदिर की पौराणिक कथा

"दक्षिण का स्वर्ग" कहे जाने वाले अतिसुन्दर राज्य केरल में गुरुवायुर एकादशी का पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है। यह पर्व गुरुवायुर कृष्ण मंदिर में विशेष रूप से मनाया जाता है, जो भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है।

मत्स्य द्वादशी पर कैसे करें विष्णु पूजा

त्स्य द्वादशी पर सही तरीके से पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वे प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।

क्यों मनाई जाती है मत्स्य द्वादशी?

मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाई जाने वाली मत्स्य द्वादशी भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार की जयंती के रूप में मनाई जाती है।

मत्स्य द्वादशी कब है

भगवान विष्णु के 24 अवतारों में से एक मत्स्य अवतार की जयंती के रूप में मनाया जाने वाला मत्स्य द्वादशी पर्व इस साल दिसंबर में मनाया जाएगा। यह पर्व मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है ।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang