Logo

राधा कृष्ण मंदिर, गौर सिटी, नोएडा

राधा कृष्ण मंदिर, गौर सिटी, नोएडा

नोएडा का राधा कृष्ण मंदिर, मकराना पत्थर से बनी है मंदिर की मूर्तियां 


नोएडा एक्सटेंशन जिसे ग्रेटर नोएडा पश्चिम के नाम से भी जाना जाता है। गौर सिटी स्टेडियम के पास श्री राधा कृष्ण मंदिर है। इस मंदिर की स्थापना 13 मार्च 2016 में हुई थी। इस मंदिर से जुड़ा श्री राधा कृष्ण पार्क भी है। नोएडा स्थित राधा कृष्‍ण मंदिर बेहद ही भव्‍य है। यहां जन्‍माष्‍टमी पर अनोखी छटा देखने को मिलती है। 


मंदिर की विशेषता 


मंदिर में सभी मूर्तियाँ मकराना पत्थर से बनी हैं और राजस्थान के मूर्तिकारों द्वारा गढ़ी और भव्य बनाई गई हैं। इसके अलावा, पूरा मंदिर बलुआ पत्थर से बना है।  मंदिर की बाहरी दीवारों पर राजस्थान के कारीगरों ने सुंदर हस्तकला का चित्रण किया है। मंदिर के परिसर में पीने का पानी, सीसीटीवी सुरक्षा, प्रसाद, पूजा सामग्री, जूता स्टोर, बच्चों का पार्क और वॉश रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंदिर में प्रवेश निःशुल्क है। 


राधा कृष्ण मंदिर कैसे पहुंचे 


यह मंदिर गौर सिटी सेक्टर 4, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है। यहां पहुंचने का नजदीकी मेट्रो स्टेशन नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन है। इसके अलावा यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन गाजियाबाद जंक्शन है।


समय : सुबह 6:00 बजे 11:30 बजे, शाम 4:00 बजे - रात 9:30 बजे


........................................................................................................
ॐ महाकाल के काल तुम हो प्रभो - भजन (Om Mahakal Ke Kal Tum Ho Prabhu)

ॐ महाकाल के काल तुम हो प्रभो,
गुण के आगार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,

ॐ मंगलम ओमकार मंगलम - शिव धुन (Om Mangalam Omkar Mangalam)

ॐ मंगलम ओमकार मंगलम
[ ॐ मंगलम ओमकार मंगलम ]

ओम सुंदरम ओमकार सुंदरम (Om Sundaram Omkar Sundaram)

ओम सुंदरम ओमकार सुंदरम,
शिव सुंदरम शिव नाम सुंदरम,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang