राम आरती होन लगी है (Ram Aarti Hone Lagi Hai)

राम आरती होन लगी है

 जगमग जगमग जोत जली है, राम आरती होन लगी है

भक्ति का दीपक प्रेम की बाती, आरति संत करें दिन राती,

आनन्द की सरिता उभरी है, जगमग जगमग.......


कनक सिंघासन सिया समेता, बैठहिं राम होइ चित चेता,

वाम भाग में जनक लली है, जगमग जगमग.......

आरति हनुमत के मन भावै, राम कथा नित शंकर गावै,

सन्तों की ये भीड़ लगी है, जगमग जगमग.......

गावत यश ब्रम्हा मुनि नारद, अन्य मुनि जे पथ परमारथ,

हनुमान पद प्रीत जगी है, जगमग जगमग.......

बाम भाग सिय सोहत कैसी, ब्रम्ह जिव विच माया जैसी,

भरत शत्रुघ्न चवर फबी है, जगमग जगमग.......

करत अपावन पावन जग में, नाम राम को आवत हिय में,

मन मंदिर में आस लगी है, जगमग जगमग.......


जगमग जगमग जोत जली है, राम आरती होन लगी है

बोलिये श्रीरामचन्द्र भगवान की जय

........................................................................................................
दुर्गा चालीसा पाठ

धार्मिक मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और व्रत करने से जातक की हर मनोकामना पूरी होती है। इस दिन दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए।

भक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला (Bhakto Ka Kalyan Kare Re Mera Shankar Bhola)

भक्तो का कल्याण करे रे,
मेरा शंकर भोला,

भज मन, राधे, राधे, गोविंदा (Bhaj Man Radhe Govinda)

भज मन, राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा
राधे, (राधे) राधे, (राधे) राधे गोविंदा

जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा (Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga)

जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ।

यह भी जाने