Logo

भजन

मोरी मैय्या की चूनर उड़ी जाए
मोरी मैय्या की चूनर उड़ी जाए
धीरे चलो री, पवन धीरे - धीरे चलो री।
धीरे चलो री पुरवइया।
अम्बा माई उतरी हैं बाग में हो मां (Amba Mai Utari Hai Baag Me)
अम्बा माई उतरी हैं बाग में हो मां (Amba Mai Utari Hai Baag Me)
अम्बा माई उतरी हैं बाग में हो मां।
(मैय्या, अम्बा माई उतरी हैं बाग में हो मां।)
द्वारे चलिए मैय्या के द्वारे चलिए
द्वारे चलिए मैय्या के द्वारे चलिए
द्वारे चलिए, मैय्या के द्वारे चलिए
द्वारे चलिए, मैय्या के द्वारे चलिए
वो है जग से बेमिसाल सखी
वो है जग से बेमिसाल सखी
कोई कमी नही है, दर मैय्या के जाके देख।
देगी तुझे दर्शन मैय्या, तू सर को झुका के देख।
अम्बे रानी तेरो झूलना रे (Ambe Rani Tero Jhulna Re)
अम्बे रानी तेरो झूलना रे (Ambe Rani Tero Jhulna Re)
झूला झुलाये रहे वाह रे लंगूरवा।
झूला झुलाये रहे वाह रे लंगूरवा।
Bigdi Meri Bana De (बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरो वाली मैय्या)
Bigdi Meri Bana De (बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरो वाली मैय्या)
सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ, भव-सिंधु तारी हो फँसी मझधार में नैय्या को भी पल में उबारी हो
मैय्या का चोला है रंगला
मैय्या का चोला है रंगला
हो, लाली मेरी मात की, जित देखूँ तित लाल
लाली देखन मैं गया, मैं भी हो ग्या लाल
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
मढ़िया में जाके बोए जवारे (Madhiya Mein Jaake Boye Jaware)
मढ़िया में जाके बोए जवारे (Madhiya Mein Jaake Boye Jaware)
मढ़िया में जाके बोए जवारे,
ऊंची पहड़िया में गाड़ दियो झंडा।
ओ आए तेरे भवन
ओ आए तेरे भवन
ओ, आए तेरे भवन, दे दे अपनी शरण
ओ, आए तेरे भवन, दे दे अपनी शरण
HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang