Logo

आजा भक्तो की सुनके पुकार, ओ मरघट वाले बाबा जी (Aaja Bhakto Ki Sun Ke Pukar O Marghat Wale Baba Ji)

आजा भक्तो की सुनके पुकार, ओ मरघट वाले बाबा जी (Aaja Bhakto Ki Sun Ke Pukar O Marghat Wale Baba Ji)

आजा भक्तो की सुनके पुकार,

ओ मरघट वाले बाबा जी,

रोज करते है तेरा इंतजार,

ओ मरघट वाले बाबा जी,

आजा भक्तों की सुनके पुकार,

ओ मरघट वाले बाबा जी ॥


मिल जाए जो तेरा सहारा,

कट जाएगा कष्ट हमारा,

लिए बैठे है फूलों के हार,

लिए बैठे है फूलों के हार,

ओ मरघट वाले बाबा जी,

आजा भक्तों की सुनके पुकार,

ओ मरघट वाले बाबा जी ॥


रस्ते में तेरे नैन बिछाए,

बैठे है हम आस लगाए,

और आएँगे मंगल शनिवार,

और आएँगे मंगल शनिवार,

ओ मरघट वाले बाबा जी,

आजा भक्तों की सुनके पुकार,

ओ मरघट वाले बाबा जी ॥


महिमा तेरी सबसे निराली,

द्वार पे तेरे आके सवाली,

तेरी आरती उतारे बारम्बार,

तेरी आरती उतारे बारम्बार,

ओ मरघट वाले बाबा जी,

आजा भक्तों की सुनके पुकार,

ओ मरघट वाले बाबा जी ॥


आजा भक्तो की सुनके पुकार,

ओ मरघट वाले बाबा जी,

रोज करते है तेरा इंतजार,

ओ मरघट वाले बाबा जी,

आजा भक्तों की सुनके पुकार,

ओ मरघट वाले बाबा जी ॥



........................................................................................................
19 March 2025 Panchang (19 मार्च 2025 का पंचांग)

आज 19 मार्च 2025 चैत्र माह का तीसरा दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है। वहीं आज बुधवार का दिन है। इस तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है।

20 मार्च 2025 का पंचांग

आज 20 मार्च 2025 चैत्र माह का चौथा दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है। वहीं आज गुरूवार का दिन है। इस तिथि पर वज्र योग और सिद्धि योग रहेगा।

21 March 2025 Panchang (21 मार्च 2025 का पंचांग)

आज 21 मार्च 2025 चैत्र माह का पांचवा दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है। वहीं आज शुक्रवार का दिन है।

22 March 2025 Panchang (22 मार्च 2025 का पंचांग)

आज 22 मार्च 2025 चैत्र माह का छठा दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है। वहीं आज शनिवार का दिन है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang