आजा भक्तो की सुनके पुकार,
ओ मरघट वाले बाबा जी,
रोज करते है तेरा इंतजार,
ओ मरघट वाले बाबा जी,
आजा भक्तों की सुनके पुकार,
ओ मरघट वाले बाबा जी ॥
मिल जाए जो तेरा सहारा,
कट जाएगा कष्ट हमारा,
लिए बैठे है फूलों के हार,
लिए बैठे है फूलों के हार,
ओ मरघट वाले बाबा जी,
आजा भक्तों की सुनके पुकार,
ओ मरघट वाले बाबा जी ॥
रस्ते में तेरे नैन बिछाए,
बैठे है हम आस लगाए,
और आएँगे मंगल शनिवार,
और आएँगे मंगल शनिवार,
ओ मरघट वाले बाबा जी,
आजा भक्तों की सुनके पुकार,
ओ मरघट वाले बाबा जी ॥
महिमा तेरी सबसे निराली,
द्वार पे तेरे आके सवाली,
तेरी आरती उतारे बारम्बार,
तेरी आरती उतारे बारम्बार,
ओ मरघट वाले बाबा जी,
आजा भक्तों की सुनके पुकार,
ओ मरघट वाले बाबा जी ॥
आजा भक्तो की सुनके पुकार,
ओ मरघट वाले बाबा जी,
रोज करते है तेरा इंतजार,
ओ मरघट वाले बाबा जी,
आजा भक्तों की सुनके पुकार,
ओ मरघट वाले बाबा जी ॥
आज 19 मार्च 2025 चैत्र माह का तीसरा दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है। वहीं आज बुधवार का दिन है। इस तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है।
आज 20 मार्च 2025 चैत्र माह का चौथा दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है। वहीं आज गुरूवार का दिन है। इस तिथि पर वज्र योग और सिद्धि योग रहेगा।
आज 21 मार्च 2025 चैत्र माह का पांचवा दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है। वहीं आज शुक्रवार का दिन है।
आज 22 मार्च 2025 चैत्र माह का छठा दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है। वहीं आज शनिवार का दिन है।