आना मदन गोपाल, हमारे घर कीर्तन में (Aana Madan Gopal, Hamare Ghar Kirtan Me)

आना मदन गोपाल,

हमारे घर कीर्तन में,

आना सुन्दर श्याम,

हमारे घर कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग ग्वालों को लाना,

आप भी आना संग ग्वालों को लाना,

मिलकर माखन खाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग राधा जी को लाना,

आप भी आना संग राधा जी को लाना,

मिलकर रास रचाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग गोपियों को लाना,

आप भी आना संग गोपियों को लाना,

मिलकर धूम मचाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आना मदन गोपाल,

हमारे घर कीर्तन में,

आना सुन्दर श्याम,

हमारे घर कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥

........................................................................................................
श्री विश्वकर्मा चालीसा (Shri Vishwakarma Chalisa)

श्री विश्वकर्म प्रभु वन्दऊं, चरणकमल धरिध्यान।
श्री, शुभ, बल अरु शिल्पगुण, दीजै दया निधान॥

भोला भाला तू अंजनी का लाला (Bhola Bhala Tu Anjani Ka Lala)

भोला भाला तू अंजनी का लाला,
है बजरंग बाला,

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba Se Jinka Samband Hai)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा (Bansi Wale Ke Charno Me, Sar Ho Mera)

बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा,
फिर ना पूछो, कि उस वक्त क्या बात है ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने