Logo

आओ बालाजी, आओं बालाजी (Aao Balaji Aao Balaji)

आओ बालाजी, आओं बालाजी (Aao Balaji Aao Balaji)

आओ बालाजी,

आओं बालाजी,

दर्शन को प्यासे हैं नैना,

दर्श दिखाओ जी,

आओं बालाजी आओं बालाजी ॥


निशदिन गुणगान करूँ,

तेरा ही ध्यान धरूँ,

गिरूं सौ बार मगर,

नज़रों से ना तेरे गिरूं,

जीवन मेरा सफल बनाओ,

झलक दिखाओ जी,

दर्शन को प्यासे हैं नैना,

दर्श दिखाओ जी,

आओं बालाजी आओं बालाजी ॥


सालासर तेरा है,

मेहंदीपुर तेरा है,

जहाँ हर कण कण में,

तेरा ही बसेरा है,

मेरे मन के मंदिर में भी,

धाम बनाओ जी,

दर्शन को प्यासे हैं नैना,

दर्श दिखाओ जी,

आओं बालाजी आओं बालाजी ॥


ज्ञान के सागर हो,

सियाराम के चाकर हो,

हो किनारा तुम ही प्रभु,

तुम ही भव सागर हो,

‘राशि’ की अर्ज़ी स्वीकारो,

लाज बचाओ जी,

दर्शन को प्यासे हैं नैना,

दर्श दिखाओ जी,

आओं बालाजी आओं बालाजी ॥


आओ बालाजी,

आओं बालाजी,

दर्शन को प्यासे हैं नैना,

दर्श दिखाओ जी,

आओं बालाजी आओं बालाजी ॥

........................................................................................................
सिंह राशिफल जून 2025

जून 2025 में सिंह राशि के लिए नए अवसर और चुनौतियां आने वाली हैं! इस महीने में आपको अपने करियर, वित्त, स्वास्थ्य और रिश्तों में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या राशिफल जून 2025

जून 2025 में कन्या राशि के लिए नए अवसर और चुनौतियाँ आने वाली हैं। इस महीने में आपको अपने करियर, स्वास्थ्य, रिश्तों और व्यक्तिगत जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

तुला राशिफल जून 2025

जून 2025 का महीना तुला राशि के लिए नए अवसरों और चुनौतियों का मिश्रण लेकर आया है। इस महीने में आपको अपने व्यवसाय, रिश्तों, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक राशिफल जून 2025

जून 2025 का महीना वृश्चिक राशि के लिए नए अवसरों और चुनौतियों का मिश्रण लेकर आया है। इस महीने में आपको अपने व्यवसाय, रिश्तों, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang