Logo

आयेगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके (Aayega Mera Shyam. Lile Chadh Karke)

आयेगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके (Aayega Mera Shyam. Lile Chadh Karke)

दिल से जयकारा बोलो,

संकट में कभी ना डोलो,

पकड़ेगा तेरा हाथ,

सांवरा बढ़ करके,

आएगा मेरा श्याम,

लीले चढ़ करके,

लीले चढ़ करके,

ओ लीले चढ़ करके,

आयेगा मेरा श्याम,

लीले चढ़ करके ॥


मेरे श्याम का एक जयकारा,

कितनो को पार उतारा,

दिल से जब कोई पुकारा,

हारे का बना सहारा,

करता भक्तों की रखवाली,

अड़ कर के,

आयेगा मेरा श्याम,

लीले चढ़ करके ॥


कलयुग का देव निराला,

मेरा बाबा खाटू वाला,

है देव बड़ा दिलवाला,

खोले किस्मत का ताला,

तोड़ दे कड़की का,

ये ताला कड करके,

आयेगा मेरा श्याम,

लीले चढ़ करके ॥


चल बन जा श्याम दीवाना,

ये जाने प्रीत निभाना,

हीरे मोती से ना भरमाना,

दो भक्ति के फूल चढ़ाना,

कभी बुलाना ना तू,

‘रोमी’ अकड़ करके,

आयेगा मेरा श्याम,

लीले चढ़ करके ॥


दिल से जयकारा बोलो,

संकट में कभी ना डोलो,

पकड़ेगा तेरा हाथ,

सांवरा बढ़ करके,

आएगा मेरा श्याम,

लीले चढ़ करके,

लीले चढ़ करके,

ओ लीले चढ़ करके,

आयेगा मेरा श्याम,

लीले चढ़ करके ॥

........................................................................................................
मेरे बाबा मेरे महाकाल: शिव भजन (Mere Baba Mere Mahakal)

देवों के महादेव है कालों के ये काल,
दुनिया की बुरी नजरों से रखते मेरा ख्याल,

मेरे बाबा तुझे किसने सजाया, दिल गया हार सांवरे (Mere Baba Tujhe Kisne Sajaya Dil Gaya Haar Sanware)

मेरे बाबा तुझे किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे,

मेरे बालाजी महाराज, जयकारा गूंजे गली गली (Mere Balaji Maharaj Jaikara Gunje Gali Gali)

मेरे बालाजी महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजी सरकार, के तो रंग निराले (Mere Balaji Sarkar Ke To Rang Nirale Hai)

मेरे बालाजी सरकार,
के तो रंग निराले,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang