ऐसा है सेवक श्री राम का (Aisa Hai Sewak Shree Ram Ka)

सेवा में गुजरे,

वक्त हनुमान का,

ऐसा है सेवक श्री राम का,

श्री राम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥


राम पे जब विपदा आई,

हर मुश्किल आसान किया,

हर्षित होकर रघुराई,

हनुमत को सम्मान दिया,

हनुमत को सम्मान दिया,

भाई तू तो निकला,

है बड़े काम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का,

श्री राम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥


राम नाम की ओढ़ चुनर,

बनके राम का मतवाला,

पाँव में बांधे ये घुंघरू,

मस्ती में नाचे बाला,

मस्ती में नाचे बाला,

बनके दीवाना,

ये तो राम नाम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का,

श्री राम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥


चरणों में ये रहते सदा,

सिंहासन पे राम सिया,

‘कुंदन’ सब कुछ हनुमत ने,

प्रभु राम पे वार दिया,

प्रभु राम पे वार दिया,

रखता ना ध्यान देखो,

अपने आराम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का,

श्री राम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥


सेवा में गुजरे,

वक्त हनुमान का,

ऐसा है सेवक श्री राम का,

श्री राम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥

........................................................................................................
महाशिवरात्रि मूलांक 2025

इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशियों के ऊपर शिव जी की विशेष कृपा हो सकती है।

हनुमत के गुण गाते चलो (Hanumat Ke Gun Gate Chalo)

हनुमत के गुण गाते चलो,
प्रेम की श्रद्धा बहाते चलो,

काशी वाले, देवघर वाले, जय शम्भू (Bhajan: Kashi Wale Devghar Wale Jai Shambu)

काशी वाले देवघर वाले, भोले डमरू धारी।
खेल तेरे हैं निराले, शिव शंकर त्रिपुरारी।

मोक्षदा एकादशी की व्रत कथा

मोक्षदा एकादशी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। यह त्योहार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है, जो भगवान विष्णु की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति का प्रतीक है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।