Logo

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से: भजन (Anjani Ke Lala Ek Baar Mila De Mohe Ram Se)

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से: भजन (Anjani Ke Lala Ek Baar Mila De Mohe Ram Se)

अंजनी के लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


ओ मतवारे राम तुम्हारी,

बात कभी ना टाले,

अर्जी सुन ले तेरे दास की,

भक्तो के रखवाले जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


तू सेवक है सियाराम का,

मैं पायक हूँ तेरा,

एक जनम क्या सात जनम तक,

दास रहूं मैं तेरा जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


तेरे ह्रदय में ओ बाबा,

सियाराम का डेरा,

दर्शन से मिट जाए मेरे,

जनम जनम का फेरा,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


राम दुलारे तुमको दूँ मैं,

राम प्रभु की दुहाई,

‘हर्ष’ तेरे सेवक की बाबा,

करले आज सुनवाई जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


अंजनी के लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang