बाबा मेहंदीपुर वाले, अंजनी सूत राम दुलारे (Baba Mehandipur Wale, Anjanisut Ram Dulare)

बाबा मेहंदीपुर वाले,

अंजनी सूत राम दुलारे,

करुणा का है ये भण्डार,

कर लो रे भक्तों दीदार,

लाल लंगोटे वाले,

बालाजी सोटे वाले,

करते हैं सबका बेड़ा पार,

कर लो रे भक्तों दीदार ॥


जग में बालाजी जैसा,

बलशाली वीर ना देखा,

दुष्टों से भक्तों की ये,

करते रक्षा है हमेशा,

इनकी चौखट पे आके,

बदले किस्मत की रेखा,

बिन मांगे ही दे देते,

यश कीर्ति रूपया पैसा,

निर्बल ने बल भर देते,

निर्धन के दुःख हर लेते,

करते हैं सबपे उपकार,

कर लो रे भक्तों दीदार,

कर लो रे भक्तों दीदार ॥


रघुवर पे जब दुःख छाया,

बजरंगी बने सहाई,

सीता की सुध ले आये,

रावण की लंका जलाई,

संजीवनी बूटी लाकर,

लक्ष्मण की जान बचाई,

असुरों को धुल चटाकर,

श्री राम को विजय दिलाई,

इनके ह्रदय में झांकी,

बस्ती है राम सिया की,

राम के हैं ये सेवादार,

कर लो रे भक्तों दीदार,

कर लो रे भक्तों दीदार ॥


जिनकी नैया के माझी,

बन जाते है बालाजी,

कोई भी तूफ़ान आंधी,

उसको डुबो ना पाती,

सबको ही मन को भाति,

इनकी सुन्दर कद काठी,

इनके पूजा बंधन से,

कटते बंधन चौरासी,

पूरी होगी सब इच्छा,

हनुमत करते है रक्षा,

‘राजेश’ होगा बेडा पार,

कर लो रे भक्तों दीदार,

कर लो रे भक्तों दीदार ॥


बाबा मेहंदीपुर वाले,

अंजनी सूत राम दुलारे,

करुणा का है ये भण्डार,

कर लो रे भक्तों दीदार,

लाल लंगोटे वाले,

बालाजी सोटे वाले,

करते हैं सबका बेड़ा पार,

कर लो रे भक्तों दीदार ॥


........................................................................................................
महाकाल की नगरी मेरे मन को भा गई (Mahakal Ki Nagri Mere Maan Ko Bha Gayi)

मेरे भोले की सवारी आज आयी,
मेरे शंकर की सवारी आज आयी,

राधा कौन से पुण्य किये तूने(Radha Kon Se Punya Kiye Tune)

राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

श्री भगवत गीता चालीसा (Shri Bhagwat Geeta Chalisa)

प्रथमहिं गुरुको शीश नवाऊँ | हरिचरणों में ध्यान लगाऊँ ||१||
गीत सुनाऊँ अद्भुत यार | धारण से हो बेड़ा पार ||२||

भोले तेरी लीला अनोखी (Bhole Teri Leela Anokhi)

भोले तेरी लीला अनोखी,
शंकर तेरी लीला अनोखी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।