Logo

बाबा मुझे ये तो बता कोई इतना भी देता है क्या (Baba Mujhe Ye To Bata Koi Itna Bhi Deta Hai Kya)

बाबा मुझे ये तो बता कोई इतना भी देता है क्या (Baba Mujhe Ye To Bata Koi Itna Bhi Deta Hai Kya)

बाबा मुझे ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना,

दिया तूने जितना,

बाबा मुझें ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना ॥

जितना मैं परेशां था,

उतना तू मेहरबां था,

हर इक क़दमों का मेरे,

बाबा तू निगेहबाँ था,

आने ना दी कोई आंच,

तूने बना दी मेरी बात,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


जो तुझसे मिला है मुझे,

क्या दे पाऊंगा तुझे,

तूने ही जलाए है,

दीपक जो थे मेरे बुझे,

जीवन में उजाला तू,

मेरा रखवाला तू,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


बाबा है दानी तू,

और मैं अज्ञानी हूँ,

बदले दुनिया सारी,

बाबा ना बदलना तू,

रहे कृपा का सर पे हाथ,

भूलूँ ना कभी मैं ये बात,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


बाबा मुझे ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना,

दिया तूने जितना,

बाबा मुझें ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना ॥


........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang