बजे कुण्डलपर में बधाई,
के नगरी में वीर जन्मे, महावीर जी
जागे भाग हैं त्रिशला माँ के,
के त्रिभवन के नाथ जन्मे, महावीर जी
शुभ घडी जनम की आई,
सवरग से देव आये, महावीर जी
तेरा नवन करें मेरु पर
के इंद्र जल भर लाए, महावीर जी
तुझे देवीआं झुलाये पलना,
मन में मगन हो के, महावीर जी
तेरे पलने में हीरे मोती,
के गोरिओं में लाल लटके, महावीर जी
अब ज्योति तेरी जागी
के सूर्य चाँद छिप जाए, महावीर जी
तेरे पिता लुटावें मोहरें
खजाने सारे खुल जाएंगे, महावीर जी
हम दरश को तेरे आए
के पाप सब काट जाएंगे, महावीर जी
बजे कुण्डलपर में बधाई,
के नगरी में वीर जन्मे, महावीर जी
आज 06 फरवरी 2025 माघ माह का 24वां दिन का है और आज इस पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। वहीं आज गुरुवार का दिन है। इस तिथि पर ब्रह्मा योग और रवि योग का संयोग बन रहा है।
गंगा और यमुना का संगम प्रयागराज इलाहाबाद होता है। हालांकि, बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि इन नदियों की जलधारा उत्तरकाशी जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गंगनानी में भी एक-दूसरे से मिलती हैं।
आज 07 फरवरी 2025 माघ माह का 25वां दिन का है और आज इस पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। वहीं आज शुक्रवार का दिन है। इस तिथि पर इंद्र योग और रवि योग का संयोग बन रहा है।
आज 08 फरवरी 2025 माघ माह का 26वां दिन का है और आज इस पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। वहीं आज शनिवार का दिन है। इस तिथि पर वैधृति योग का संयोग बन रहा है।