बालाजी की दुनिया दीवानी (Balaji Ki Duniya Diwani)

बालाजी की दुनिया दीवानी,

सब ही जाने इनकी कहानी,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


राम ही जाने इसकी माया,

ऐसा है ये अंजनी जाया,

करता बड़े ही कमाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


खुशियां सबको बाँट रहा है,

सबके दुखड़े काट रहा है,

कर दे सभी को निहाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


युगो युगो से शोर है इसका,

अला बला पे जोर है इसका,

पकडे ये जंजाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


मन मंदिर में इन्हे बसालो,

सच्ची इनकी ज्योत जगा लो,

करेगा ये तो मालामाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


बालाजी की दुनिया दीवानी,

सब ही जाने इनकी कहानी,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥

........................................................................................................
मानो तो मैं गंगा माँ हूँ - भजन (Mano Toh Main Ganga Maa Hun)

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ,
ना मानो तो बहता पानी,

ओ शेरावाली माँ, क्या खेल रचाया है (O Sherawali Maa Kya Khel Rachaya Hai)

ओ शेरावाली माँ,
क्या खेल रचाया है,

महादेव शंकर हैं जग से निराले - भजन (Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale)

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।

गुड़ी पड़वा क्यों मनाया जाता है

गुड़ी पड़वा मुख्य रूप से चैत्र माह में नवरात्रि की प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसी दिन से नववर्ष की शुरुआत भी होती है। इस साल गुड़ी पड़वा 30 मार्च, रविवार को मनाई जाएगी और इसी दिन चैत्र नवरात्रि भी शुरू होगी।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने