Logo

बालाजी की दुनिया दीवानी (Balaji Ki Duniya Diwani)

बालाजी की दुनिया दीवानी (Balaji Ki Duniya Diwani)

बालाजी की दुनिया दीवानी,

सब ही जाने इनकी कहानी,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


राम ही जाने इसकी माया,

ऐसा है ये अंजनी जाया,

करता बड़े ही कमाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


खुशियां सबको बाँट रहा है,

सबके दुखड़े काट रहा है,

कर दे सभी को निहाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


युगो युगो से शोर है इसका,

अला बला पे जोर है इसका,

पकडे ये जंजाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


मन मंदिर में इन्हे बसालो,

सच्ची इनकी ज्योत जगा लो,

करेगा ये तो मालामाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


बालाजी की दुनिया दीवानी,

सब ही जाने इनकी कहानी,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥

........................................................................................................
9 June 2025 Ank Jyotish (09 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

आज का दिन यानी 9 जून 2025, अंक ज्योतिष के हिसाब से बहुत खास माना जा रहा है। आज का मूलांक 9 है, जो मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है।

10 June 2025 Ank Jyotish (10 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

आज का दिन यानी 10 जून 2025, अंक ज्योतिष के अनुसार काफी दिलचस्प संकेत लेकर आया है। अंक शास्त्र में हर तारीख का एक विशेष प्रभाव होता है, और यह प्रभाव आपके दिनचर्या, सोच और निर्णयों को प्रभावित कर सकता है।

सोमवार व्रत चालीसा

हफ्ते का पहला दिन यानी सोमवार भोलेनाथ को समर्पित होता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। भोलेनाथ, जो त्रिदेवों में से एक हैं, को कई नामों से जाना जाता है जैसे - महादेव, शंकर, रुद्र, नीलकंठ और गंगाधर।

मंगलवार व्रत चालीसा

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित माना गया है। इस दिन भक्त बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से हनुमान जी की पूजा करते हैं। माना जाता है कि हनुमान जी को प्रसन्न करना ज्यादा कठिन नहीं है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang