Logo

बना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम (Bana De Bidagi Baat Mere Khatu Wale Shyam)

बना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम (Bana De Bidagi Baat Mere Khatu Wale Shyam)

बना दे बिगड़ी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

मेरे लखदातार,

बना दे बिगडी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम ॥


तुम ही ना सुनोगे,

तो मेरी कौन सुनेगा,

मेरे कष्टों को बाबा,

अब कौन हारेगा,

तुम्ही पर है विश्वास,

मेरे खाटू वाले श्याम,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

मेरे लखदातार,

बना दे बिगडी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम ॥


मुझ पर विपदा बाबा,

ऐसी आन पड़ी है,

भव सागर के बीच में,

मेरी नाव खड़ी है,

अब कर दो इसको पार,

मेरे खाटू वाले श्याम,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

मेरे लखदातार,

बना दे बिगडी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम ॥


तेरी चौखट से बाबा,

कहीं और ना जाऊं,

जब तक रहेगी सांस,

मैं तेरे दर्शन पाऊं,

‘मोहित’ का कर उद्धार,

मेरे खाटू वाले श्याम,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

मेरे लखदातार,

बना दे बिगडी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम ॥


बना दे बिगड़ी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

मेरे लखदातार,

बना दे बिगडी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम ॥

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang