बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर (Banayega Meri Bigadi Bhola Shankar)

तेरी दया तेरा साया,

सदा रहता मुझ पर,

बनाएगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


है जबसे पाया मैंने,

मेरे भोले बाबा को,

ना चाहा कुछ भी,

सभी सौप दिया बाबा को,

मेरा भोला है शम्भु,

दीन है दयालु है,

है दीनानाथ शम्भु,

बहुत ही कृपालु है,

वो तो भर देता है,

सबकी ही झोली पल भर में,

ना जाने देता कभी,

ख़ाली हाथ दर पर से,

है मिल गया मुझे,

सब कुछ तेरे दर पे आकर,

बनायेगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


शरण में आपकी,

बाबा ये मेरा जीवन है,

है कृपा आपकी,

जिससे ये मेरा जीवन है,

करु सदा तेरी भक्ति,

यही अरदास मेरी,

नहीं किसी और से,

बस तुझसे ही है आस मेरी,

है भोलेनाथ शम्भु,

दीन पर नज़र कर दो,

है कठिन राह प्रभु,

मुझपे भी मेहर कर दो,

सफल हुआ है ये जीवन,

तेरी शरण आकर,

बनायेगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


तेरी दया तेरा साया,

सदा रहता मुझ पर,

बनाएगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


........................................................................................................
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से(Dinanath Meri Baat Chani Koni Tere Se)

दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से

करें भगत हो आरती माई दोई बिरियां

सदा भवानी दाहनी।
सदा भवानी दाहनी, सम्मुख रहें गणेश।
पांच देव रक्षा करें,
ब्रह्मा, विष्णु, महेश।

मेरो मॅन लग्यॉ बरसाने मे (Mero Man Lagyo Barsane Mei Jaha Viraje Radharani)

बोलो राधे राधे, बोलो श्यामा श्यामा
बोलो राधे राधे, बोलो श्यामा श्यामा

करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार - भजन (Kardo Kardo Beda Paar Radhe Albeli Sarkar)

करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने