Logo

बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर: भजन (Banayega Meri Bigadi Bhola Shankar)

बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर: भजन (Banayega Meri Bigadi Bhola Shankar)

तेरी दया तेरा साया,

सदा रहता मुझ पर,

बनाएगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


है जबसे पाया मैंने,

मेरे भोले बाबा को,

ना चाहा कुछ भी,

सभी सौप दिया बाबा को,

मेरा भोला है शम्भु,

दीन है दयालु है,

है दीनानाथ शम्भु,

बहुत ही कृपालु है,

वो तो भर देता है,

सबकी ही झोली पल भर में,

ना जाने देता कभी,

ख़ाली हाथ दर पर से,

है मिल गया मुझे,

सब कुछ तेरे दर पे आकर,

बनायेगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


शरण में आपकी,

बाबा ये मेरा जीवन है,

है कृपा आपकी,

जिससे ये मेरा जीवन है,

करु सदा तेरी भक्ति,

यही अरदास मेरी,

नहीं किसी और से,

बस तुझसे ही है आस मेरी,

है भोलेनाथ शम्भु,

दीन पर नज़र कर दो,

है कठिन राह प्रभु,

मुझपे भी मेहर कर दो,

सफल हुआ है ये जीवन,

तेरी शरण आकर,

बनायेगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


तेरी दया तेरा साया,

सदा रहता मुझ पर,

बनाएगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥

........................................................................................................
राधिके ले चल परली पार(Radhike Le Chal Parli Paar)

गलियां चारों बंद हुई,
मिलूं कैसे हरी से जाये ।

राघवजी तुम्हें ऐसा किसने बनाया(Raghav Ji Tumhe Aisa Kisne Banaya)

ऐसा सुंदर स्वभाव कहाँ पाया,
राघवजी तुम्हें ऐसा किसने बनाया ।

रघुनन्दन राघव राम हरे (Raghunandan Raghav Ram Hare Dhun)

रघुनन्दन राघव राम हरे
सिया राम हरे सिया राम हरे ।

रघुपति राघव राजाराम(Raghupati Raghav Raja Ram)

रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम ॥

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang