बनेंगे सारे बिगड़े काम, प्रभु श्री राम को पूजो (Banenge Sare Bigde Kaam Prabhu Shri Ram Ko Pujo)

बनेंगे सारे बिगड़े काम,

प्रभु श्री राम को पूजो,

यही विष्णु यही घनश्याम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥


ना होगी धुप की चिंता,

ना कोई भी फिकर होगी,

सुहानी होगी सुबहो शाम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥


बनो हनुमान के जैसा,

प्रभु श्री राम में तुझको,

नज़र आएँगे चारो धाम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥


वो कल नल नील केवट और,

विभीषण सा तुम्हारा भी,

जगत में होगा ऊँचा नाम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥


अयोध्या में गया जो भी,

वही कहता है ‘सुर’ सबसे,

मिलेगा चित्त को आराम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥


बनेंगे सारे बिगड़े काम,

प्रभु श्री राम को पूजो,

यही विष्णु यही घनश्याम,

प्रभु श्री राम को पूजो ॥

........................................................................................................
आश्विन मास कृष्ण पक्ष की इन्दिरा नाम एकादशी की कथा (Aashvin Maas Krshn Paksh Kee Indira Naam Ekaadashee Kee Katha)

महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् कृष्ण से पुनः प्रश्न किया कि भगवन् ! अब आप कृपा कर आश्विन कृष्ण एकादशी का माहात्म्य सुनाइये।

मैं सहारे तेरे, श्याम प्यारे मेरे (Main Sahare Tere, Shyam Pyare Mere)

मैं सहारे तेरे,
श्याम प्यारे मेरे,

तेरे दरबार में मैय्या खुशी मिलती है

तेरी छाया मे, तेरे चरणों में,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तों में॥

हे रोम रोम मे बसने वाले राम(Hey Rom Rom Main Basne Wale Ram)

हे रोम रोम मे बसने वाले राम
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।