भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे (Bhajan Shyam Sundar Ka Jo Karte Rahoge)

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


किरपा नाथ बेशक मिलेंगे किसी दिन,

जो सतसंग से पथ से गुजरते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


ना होगा कभी कष्ट मन को तुम्हारें,

जो अपनी बड़ाई से डरते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


चडो गे हिरदये में सभी के सदा तुम,

जो अभिमान गिर से उतर ते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


छलक ही पड़ेगा दया सिन्दू काबिल,

जो दगी बिंदु से रोज भरते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।

........................................................................................................
घनश्याम तुम्हारे मंदिर में (Ghanshyam Tumhare Mandir Mein)

घनश्याम तुम्हारे मंदिर में,
मैं तुम्हे रिझाने आई हूँ,

हमारे भोले बाबा को, मना लो जिसका दिल चाहे (Hamare Bhole Baba Ko Mana Lo Jiska Dil Chahe)

हमारे भोले बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे,

वैदिक मंत्र क्यों पढ़ने चाहिए?

वैदिक मंत्रों का पाठ शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ प्रदान करता है। ये मंत्र दिव्य शक्तियों से जुड़े होते हैं, जो हमारे जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार करते हैं।

शेरावाली की नज़र जिसपे पड़ने लगी (Sherawali Ki Nazar Jispe Padne Lagi)

शेरावाली की नज़र जिसपे पड़ने लगी,
जिसपे पड़ने लगी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने