भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे (Bhajan Shyam Sundar Ka Jo Karte Rahoge)

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


किरपा नाथ बेशक मिलेंगे किसी दिन,

जो सतसंग से पथ से गुजरते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


ना होगा कभी कष्ट मन को तुम्हारें,

जो अपनी बड़ाई से डरते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


चडो गे हिरदये में सभी के सदा तुम,

जो अभिमान गिर से उतर ते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


छलक ही पड़ेगा दया सिन्दू काबिल,

जो दगी बिंदु से रोज भरते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।


भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।

भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,

तो संसार सागर तरते रहोगे ।

........................................................................................................
नारायणी शरणम्(Narayani Sharanam)

नारायणी शरणम
दोहा – माँ से भक्ति है,

फाग खेलन बरसाने आये हैं, नटवर नंद किशोर(Faag Khelan Barasane Aaye Hain Natwar Nand Kishore)

फाग खेलन बरसाने आये हैं,
नटवर नंद किशोर ।

बिगड़ी किस्मत को बनाना, शिव भोले का काम है (Bigdi Kismat Ko Banana Shiv Bhole Ka Kaam Hai)

बिगड़ी किस्मत को बनाना,
शिव भोले का काम है,

कान छेदने के मुहूर्त

हिंदू धर्म में मानव जीवन में कुल 16 संस्कारों का बहुत अधिक महत्व है इन संस्कारों में नौवां संस्कार कर्णवेध या कान छेदने का संस्कार।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने