भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
किरपा नाथ बेशक मिलेंगे किसी दिन,
जो सतसंग से पथ से गुजरते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
ना होगा कभी कष्ट मन को तुम्हारें,
जो अपनी बड़ाई से डरते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
चडो गे हिरदये में सभी के सदा तुम,
जो अभिमान गिर से उतर ते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
छलक ही पड़ेगा दया सिन्दू काबिल,
जो दगी बिंदु से रोज भरते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे,
तो संसार सागर तरते रहोगे ।
सोना खरीदना एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है। साथ ही इसके लिए शुभ मुहूर्त का चयन करना भी आवश्यक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में सोना खरीदने से जीवन में समृद्धि और सौभाग्य आता है।
आज 01 मई 2025 वैशाख माह का उन्नीसवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि चतुर्थी है। आज गुरूवार का दिन है। इस तिथि पर अतिगण्ड और सुकर्मा योग रहेगा। वहीं चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे।
आज 02 मई 2025 वैशाख माह का बीसवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि पंचमी है। आज शुक्रवार का दिन है। इस तिथि पर धृति योग रहेगा। वहीं चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। आपको बता दें, आज शुक्रवार के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।
आज 03 मई 2025 वैशाख माह का इक्कीसवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तिथि षष्ठी है। आज शनिवार का दिन है। इस तिथि पर शूल योग रहेगा।