भर दे सभी की झोली, मेहंदीपुर वाले बाला (Bharde Sabhi Ki Jholi Mehndipur Wale Bala)

भर दे सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बनके सवाली आजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


आए यहां सवाली,

लौटा ना कोई खाली,

बजरंगबलि की देखो,

रहमत बड़ी निराली,

होगी मुराद पूरी,

होगी मुराद पूरी,

अर्जी यहाँ लगा जा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


बाला के दर पे देखो,

सोना बरस रहा है,

आ भरले तू भी दामन,

तू तरस रहा है,

सब के लिए खुला है,

सब के लिए खुला है,

रहमत का दरवाजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


इस दर पे आके देखो,

सबका नसीब चमके,

मिट जाएं सब बलाएं,

बाला के ही करम से,

इस दर पे देख ले कभी,

इस दर पे देख ले कभी,

बनता फकीर राजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


भर दे सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बनके सवाली आजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥

........................................................................................................
ओ विष पीने वाले छुपा तू किधर है: शिव भजन (Oh Vish Pine Wale Chupa Tu Kidhar Hai)

मेरी जिंदगी में ग़मों का ज़हर है,
विष पीने वाले छुपा तू किधर है,

शिव चन्द्रशेखर अष्टक स्तोत्र (Shiv Chandrashekhar Ashtak Stotr)

चन्द्रशेखर चन्द्रशेखर चन्द्रशेखर पाहि माम ।

रामदूत महावीर हनुमान, स्वीकारो (Ramdoot Mahavir Hanuman Sweekaro)

प्रनवउँ पवनकुमार,
खल बन पावक ग्यान घन,

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है (Unche Unche Pahado Pe Maiya Ji Ka Basera Hai)

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने