भोले बाबा का ये दर (Bhole Baba Ka Ye Dar)

भोले बाबा का ये दर,

भक्तों का बन गया है घर,

बाबा की महिमा न्यारी,

है तू सबका हितकारी,

देखो लोग हजारों रोज,

यहां पर आते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


उज्जैन में बाबा जी ने,

डेरा लगाया है,

बाबा के भक्तों ने यहां,

मेला लगाया है,

उज्जैन की महिमा न्यारी,

गाती यह दुनिया सारी,

माँ शिप्रा में नहाके,

सब दर्शन करने आते,

जयकारा बम बम,

भोले नाथ लगाते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


बाबा के दर पे जिसने,

अर्जी लगाई है,

भक्तों की बाबा ने सदा,

बिगड़ी बनाई है,

बाबा सबकी इच्छाएं,

पल भर में पूरी करते,

सुख संपति दे भक्तों को,

भक्तों के दुख हैं हरते,

जो बाबा जी की चरण,

शरण में आते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


भोले बाबा का ये दर,

भक्तों का बन गया है घर,

बाबा की महिमा न्यारी,

है तू सबका हितकारी,

देखो लोग हजारों रोज,

यहां पर आते हैं,

अपने प्यारे महाकाल,

का दर्शन पाते हैं ॥


........................................................................................................
बधाई भजन: बजे कुण्डलपर में बधाई, के नगरी में वीर जन्मे (Badhai Bhajan Baje Kundalpur Me Badayi Nagri Me Veer Janme)

बजे कुण्डलपर में बधाई,
के नगरी में वीर जन्मे, महावीर जी

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम (Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam)

बम बम बम बम बम बम बम बम,
जिंदगी में कुछ भी रहेगा नही गम,

दर्श अमावस्या पूजा विधि

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या का विशेष महत्व है, जो पितरों की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए समर्पित मानी जाती है। इस दिन पितरों की पूजा करना, तर्पण देना और धूप देना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

महाशिवरात्रि पर 11 घंटे भद्रा का साया

वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 26 मार्च 2025 को मनाई जाएगी। सभी शिवभक्तों को हर साल महाशिवरात्रि के पर्व का इंतजार बेसब्री से रहता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने