भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba Se Jinka Samband Hai)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,

बाबा कर देगा तेरे हर काम को,

देखो कण कण में छायी सुगंध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


‘श्यामसुन्दर’ कहे शिव से जोड़ो लगन,

काटो ज़िन्दगी ये बाबा में होके मगन,

जिनको आया ये भोला पसंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


शिव आराधना हर पल करते रहो,

ॐ शिव शिव की माला को जपते रहो,

खोले भाग्य का ताला जो बंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


शिव पारवती की जो पूजा करे,

उस घर में रहे भंडार भरे,

जिसके मन में ये मंदिर बुलंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

........................................................................................................
धुला लो पाँव राघव जी, अगर जो पार जाना है (Dhul Lo Paanv Raghav Ji Agar Jo Paar Jana Hai)

धुला लो पाँव राघव जी,
अगर जो पार जाना है,

नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया नाथद्वारा सन्मुख होगा (Naam Hai Tera Krishna Kanhaiya)

नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया,
नाथद्वारा सन्मुख होगा,

क्यों मनाते हैं माघ पूर्णिमा

सनातन हिंदू धर्म में, पूर्णिमा तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को प्रिय है। माघ पूर्णिमा के पर्व को वसंत ऋतू के आगमन के दौरान मनाया जाता है।

आली री मोहे लागे वृन्दावन नीको ( (Aali Ri Mohe Lage Vrindavan Neeko)

लागे वृन्दावन नीको,
सखी मोहे लागे वृन्दावन नीको।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने