नवीनतम लेख
भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते है ॥
दोहा
तेरा ही नाम सुनकर बाबा,
आया हूँ दूर से,
झोली मेरी को भर दो बाबा,
अपने ही नूर से ॥
जहाँ जिक्र भोलेनाथ होता है,
मेरा बाबा उनके करीब होता है,
तेरी चौखट से मांगने वाला,
कौन कहता है गरीब होता है ॥
भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते है,
झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,
झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥
हम तो चले आए है,
दिल में बड़े अरमान लिए,
छोड़ेंगे दर ना तेरा,
दिल में अपने ठान लिए,
तेरे दरबार में,,,
तेरे दरबार में जो आके सर झुकाते है,
झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,
झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥
तेरे चरणों में बाबा,
थोड़ी जगह मिल जाए,
मेरे पतझड़ सी जिंदगी में,
फूल खिल जाए,
तेरी महिमा का गीत,,,
तेरी महिमा का गीत भक्त सारे गाते है,
झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,
झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥
तू ही निर्बल का बल,
और बेबस का साथ है तू,
सारी दुनिया के,
नाथों का नाथ है तू,
तेरे चरणों की धूल,,,
तेरे चरणों की धूल जो भी सर लगाते है,
झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,
झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥
भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं,
झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है,
झोलियां भरते है खाली नहीं वो जाते है ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।