Log on toBhakt Vatsal
Devotee→Pandit ji→वेब स्टोरी
आज का पंचांग
Book PoojaSpecial
भोले तेरे चरणों की (Bhole Tere Charno Ki)
- होम/
- भजन/
- भोले तेरे चरणों की (Bhole Tere Charno Ki)
भोले तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए ॥
सुनता हूँ तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए,
मन की कलि खिल जाए,
भोले तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए ॥
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
भोले तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए ॥
नजरों से गिराना ना,
चाहे लाख सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल है संभल पाए,
भोले तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए ॥
भोले इस जीवन में,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए ॥
भोले तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए ॥
........................................................................................................- बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए हैं
- ओ आए तेरे भवन
- तेरे दरबार में मैय्या खुशी मिलती है
- Bhole Baba Ke Bhajan: आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे
- आजा कलयुग में लेके, अवतार ओ भोले (Aaja Kalyug Me Leke, Avtar O Bhole)
- आओ आ जाओ भोलेनाथ (Aao Aa Jao Bholenath)
- अब दया करो हे भोलेनाथ (Ab Daya Karo He Bholenath)
- अगर प्यार तेरे से पाया ना होता (Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota)
- ऐ मालिक तेरे बंदे हम (Aye Malik Tere Bande Hum)
- अजब है भोलेनाथ ये, दरबार तुम्हारा - भजन (Ajab Hai Bholenath Ye Darbar Tumhara)
- बड़ी मुश्किल से आई तेरे दर (Badi Mushkil Se Aai Tere Dar)
- बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला (Bada Hai Dayalu Bhole Nath Damaru Wala)
- बजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए (Bajrangi Sarkar, Dwar Tere Aaye)
- बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया (Balaji Ke Charno Mein Ye Kaam Kar Diya)
- बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे, नजर ना लग जाए (Banke Bihari Tere Naina Kajrare Nazar Na Lag Jaye)
- बालाजी तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Balaji Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rjhane Aaya Hun)
- बम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं - भजन (Bam Baj Rahe Bhole Ki Charo Dishaye)
- बता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं (Bata Mere Bhole Baba Re Teri Kaise Mahima Gaun)
- बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा (Bansi Wale Ke Charno Me, Sar Ho Mera)
- बम बम भोले बोल योगिया:शिव भजन (Bam Bam Bhole Bol Jogiya)