Logo

भोले तेरी लीला अनोखी (Bhole Teri Leela Anokhi)

भोले तेरी लीला अनोखी (Bhole Teri Leela Anokhi)

भोले तेरी लीला अनोखी,

शंकर तेरी लीला अनोखी,

है गजब का गोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥


डम डम डम डम डमरू बाजे,

डम डम डम डम डमरू बाजे,

काले नाग तेरे सिर पर नाचे,

काले नाग तेरे सिर पर नाचे,

तन पे भस्म लगाने वाले,

लिये हाथ में झोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥


शिव की जटा सावन की घटा है,

शिव की जटा सावन की घटा है,

ललाट ऊपर चंद्र छटा है,

भोले ललाट ऊपर चंद्र छटा है,

गंगा सिर पे झिरमिर बहती,

लीऐ भांग का गोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥


कैलाश ऊपर रहने वाले,

कैलाश ऊपर रहने वाले,

भक्तों के दुःख हरने वाले,

भक्तों के दुःख हरने वाले,

कामदेव को भस्म किया,

और तीसरा नेत्र खोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥


दया करो दीनों के दाता,

दया करो दीनों के दाता,

तुम हो पिता तुम्ही हो माता,

तुम हो पिता तुम्ही हो माता,

हमने तो अब पहन लिया है,

भोले तेरे नाम का चोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥


भोले तेरी लीला अनोखी,

शंकर तेरी लीला अनोखी,

है गजब का गोला,

शिव बम बम बम बम भोला,

शिव बम बम बम बम भोला ॥

........................................................................................................
सामने आओगे या आज भी (Samne Aaoge Ya Aaj Bhi)

सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा,

ओम जय गौरी नंदा (Om Jai Gauri Nanda)

ॐ जय गौरी नंदा,
प्रभु जय गौरी नंदा,

ऊँ शिव गोरक्ष योगी - प्रार्थना (Om Jai Gauraksh Yogi - Prarthana)

ऊँ शिव गोरक्ष योगी
गंगे हर-नर्मदे हर, जटाशङ़्करी हर ऊँ नमो पार्वती पतये हर,

ॐ महाकाल के काल तुम हो प्रभो - भजन (Om Mahakal Ke Kal Tum Ho Prabhu)

ॐ महाकाल के काल तुम हो प्रभो,
गुण के आगार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang