Logo

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे (Bholenath Ki Shadi Hai Hum Sare Jayege)

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे (Bholenath Ki Shadi Hai Hum Sare Jayege)

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे,

भोलेनाथ की शादी में नाचेंगे गाएंगे,

आज भोलेनाथ की शादी है ,

मेरे नाथ की शादी है ॥


नाचे गाऐ खुशी मनाऐ, जिन को आया न्योता,

मामा के संग चला भांजा, गा गा के संग पोता,

त्यारी कर ली है,

सज धज कर जाऐंगे,

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥


नारद शारद भुत प्रेत भी, बन आऐ बाराती,

शुक्र शनिशर राहु केतु, नाच रहे संग साथी,

दर पारवती जा के,

ड दंग मचाएंगे,

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥


दुल्हा है या कोई जोगी, सब को हुई हैरानी,

जोगी रूप में शिव शंभु को, नमन करे कल्याणी,

शिव शक्ति मिलन होगा,

खुशी देव मनाएंगे,

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang