बिगड़ी किस्मत को बनाना, शिव भोले का काम है (Bigdi Kismat Ko Banana Shiv Bhole Ka Kaam Hai)

बिगड़ी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है,

रोते को पल में हसाना,

शिव भोले का काम है,

बिगडी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है,

रोते को पल में हसाना,

शिव भोले का काम है ॥


किस पे कब खुश होंगे भोले,

जानता कोई नहीं,

फूल पतझड़ में खिलाना,

शिव भोले का काम है,

बिगडी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है ॥


रास्ता मुश्किल हो कितना,

गिरने देते है नहीं,

राहों पे चलना सीखना,

शिव भोले का काम है,

बिगडी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है ॥


शिव की किरपा नित्य बरसे,

बंदे इस संसार में,

‘देवेंद्र’ को अपना बनाना,

शिव भोले का काम है,

बिगडी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है ॥


बिगड़ी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है,

रोते को पल में हसाना,

शिव भोले का काम है,

बिगडी किस्मत को बनाना,

शिव भोले का काम है,

रोते को पल में हसाना,

शिव भोले का काम है ॥


........................................................................................................
भोले के हाथों में, है भक्तो की डोर (Bhole Ke Hatho Mein Hai Bhakto Ki Dor)

भोले के हाथों में,
है भक्तो की डोर,

जनवरी में कब है संकष्टी चतुर्थी

सनातन हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का व्रत अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि साल की पहली संकष्टी चतुर्थी लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जानी जाती है। यह व्रत मुख्य रूप से भगवान गणेश जी और सकट माता की पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध है।

प्राणो से भी प्यारा, दादी धाम तुम्हारा (Prano Se Bhi Pyara Dadi Dham Tumhara)

प्राणो से भी प्यारा,
दादी धाम तुम्हारा,

दादी को नाम अनमोल, बोलो जय दादी की (Dadi Ko Naam Anmol Bolo Jay Dadi Ki )

दादी को नाम अनमोल,
बोलो जय दादी की,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने