बोल कन्हैया बोल (Bol Kanhaiya Bol)

॥ दोहा ॥

वा रे लाला नन्द का,

तूने जनम चराई ढोर,

प्रीत कदे जाणी नहीं,

तूने खायो माखन चोर ॥


बोल कन्हैया बोल

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो,

ना रे ना मे तो ,

गोकुल में जन्मियो,

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो,

बोल कन्हैया बोल ॥


थारा पिता वासुदेव जी,

ना रे ना म्हारा ,

पिता नंदबाबा।

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो ॥


बोल कन्हैया बोल ,

थारी माता है देवकी,

ना रे ना म्हारी ,

माता है यशोदा ॥


बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो,

बोल कन्हैया बोल ,

थाने दही प्यारो लागे ॥


ना रे ना म्हाने ,

माखन प्यारो लागे,

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो ॥


बोल कन्हैया बोल ,

थाने राधा प्यारी लागे,

ना रे ना म्हाने ,

गोपिया प्यारी लागे ॥

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो ॥


बोल कन्हैया बोल ,

थाने भक्त प्यारा लागे,

हां रे हां म्हाने ,

भक्त प्यारा लागे ॥


बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो,

ना रे ना मे तो ,

गोकुल में जन्मियो,

बोल कन्हैया बोल तु तो ,

जेल में जन्मियो ॥


........................................................................................................
मेरी आस तू है माँ, विश्वास तू है माँ(Meri Aas Tu Hai Maa Vishwas Tu Hai Maa)

मेरी आस तू है माँ,
विश्वास तू है माँ,

मोक्षदा एकादशी पर दुर्लभ संयोग

हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी मनाई जाती है। इस वर्ष 11 दिसंबर 2024 को यह पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन गीता जयंती का भी पर्व होता है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है भजन (Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan)

नवदुर्गा, दुर्गा पूजा, नवरात्रि, नवरात्रे, नवरात्रि, माता की चौकी, देवी जागरण, जगराता, शुक्रवार दुर्गा तथा अष्टमी के शुभ अवसर पर गाये जाने वाला प्रसिद्ध व लोकप्रिय भजन।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने