पूछते हो कैसे
पूछते हो कैसे
चले आएँगे मुरारी
कौनसी सुनाए धुन
लगे उन्हे प्यारी
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
पूछते हो कैसे
चले आएँगे मुरारी
कौनसी सुनाए धुन
लगे उन्हे प्यारी
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
कण कण में बसे गोपाला
वृंदावन का नंदलाला
राधा के प्रेम में, बाँधा है
इस जग का पालनहारा
पावन प्रेम के धागे
पावन प्रेम के धागे
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
यशोदा माँ के घर में
है श्यामसुंदर का बसेरा
यशोदा मैया के आँगन में
खेले कृष्ण-कन्हैया
यशोदा माँ के घर में
है श्यामसुंदर का बसेरा
बरसाने की गलियो में
राधा के प्रेम का डेरा
लगन प्रीत की है लगी
कान्हा जो प्रेम में भागे
बोल राधे, बोल राधे
चले आएँगे मुरारी
बोल राधे
आज 6 जुलाई 2025, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के साथ शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही आज पूरे दिन मघा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 6 जुलाई को चंद्र कर्क राशि में रहेंगे और सूर्य मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे।
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार हर व्यक्ति का एक मूलांक होता है, जो उसकी जन्म तारीख के आधार पर तय होता है। अगर आप 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे हैं तो आपका मूलांक 1 है, इसी तरह 2 से 9 तक के लिए भी मूलांक तय होता है।
आज 10 जुलाई 2025 को आषाढ़ माह का 30वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष तिथि पूर्णिमा है। आज गुरूवार का दिन है। सूर्य देव मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे।
आज 11 जुलाई 2025 को श्रावण माह का पहला दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, श्रावण माह के कृष्ण पक्ष तिथि प्रतिपदा है। आज शुक्रवार का दिन है। सूर्य देव मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा 12:08 पी एम बजे तक धनु राशि में रहेंगे।