छम छम नाचे हनुमान, बजे रे पग पैजनिया (Cham Cham Nache Hanuman Baje Re Pag Paijaniya)

छम छम नाचे हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया,

राम का करे गुणगान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


रोम रोम में राम रमाए,

राम में जिनके प्राण समाए,

राम रसिक गुण खान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


सोने जैसा सुधड़ सरीरा,

राम काज को रहते अधीरा,

ऐसा बलि बलवान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


सुन्दरतम कपि श्रेष्ठ सजीला,

वानर मुख वानर सम लीला,

मारुती की संतान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


अष्ट प्रहर ये कष्ट हटाता,

शक्तिमान ये शक्ति का दाता,

बल का का करे ना गुमान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


ये पल में ‘राजेंद्र’ बनाए,

योगी राज योगेंद्र कहाए,

कोई ना इनके समान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


छम छम नाचे हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया,

राम का करे गुणगान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥

........................................................................................................
छठ पूजा कथा

छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है। इस दौरान सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है।

नौ दिन का त्यौहार है आया (Nau Din Ka Tyohaar Hai Aaya)

नौ दिन का त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,

भोले शंकर मैं तुम्हारा, लगता नहीं कोई (Bhole Shankar Main Tumhara Lagta Nahi Koi)

भोले शंकर मैं तुम्हारा,
लगता नहीं कोई,

आली री मोहे लागे वृन्दावन नीको ( (Aali Ri Mohe Lage Vrindavan Neeko)

लागे वृन्दावन नीको,
सखी मोहे लागे वृन्दावन नीको।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने