छम छम नाचे हनुमान, बजे रे पग पैजनिया (Cham Cham Nache Hanuman Baje Re Pag Paijaniya)

छम छम नाचे हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया,

राम का करे गुणगान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


रोम रोम में राम रमाए,

राम में जिनके प्राण समाए,

राम रसिक गुण खान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


सोने जैसा सुधड़ सरीरा,

राम काज को रहते अधीरा,

ऐसा बलि बलवान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


सुन्दरतम कपि श्रेष्ठ सजीला,

वानर मुख वानर सम लीला,

मारुती की संतान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


अष्ट प्रहर ये कष्ट हटाता,

शक्तिमान ये शक्ति का दाता,

बल का का करे ना गुमान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


ये पल में ‘राजेंद्र’ बनाए,

योगी राज योगेंद्र कहाए,

कोई ना इनके समान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥


छम छम नाचे हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया,

राम का करे गुणगान,

बजे रे पग पैजनिया,

छम छम नाचें हनुमान,

बजे रे पग पैजनिया ॥

........................................................................................................
मैंने रटना लगाई रे, राधा तेरे नाम की (Maine Ratna Lagai Re Radha Tere Naam Ki)

मैंने रटना लगाई रे,
राधा तेरे नाम की,

क्यों घबराता है पल पल मनवा बावरे (Kyun Ghabrata Hai Pal Pal Manva Baware)

क्यों घबराता है,
पल पल मनवा बावरे,

मंगल को जन्मे, मंगल ही करते(Mangal Ko Janme Mangal Hi Karte)

मंगल को जन्मे,
मंगल ही करते,

चंदा सिर पर है जिनके शिव (Chanda Sir Par Hai Jinke Shiv)

चंदा सिर पर है जिनके,
कानो में कुण्डल चमके,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने