दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया (Data Ek Ram Bhikhari Sari Duniya)

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥


द्वारे पे उसके जाके,

कोई भी पुकारता,

परम कृपा दे अपनी,

भव से उभारता ।

ऐसे दीनानाथ पे,

बलिहारी सारी दुनिया,

बलिहारी सारी दुनिया,

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ॥


दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥

दाता एक राम, दाता एक राम


दो दिन का जीवन प्राणी,

कर ले विचार तू,

प्यारे प्रभु को अपने,

मन में निहार तू ।

बिना हरी नाम के,

दुखिआरी सारी दुनिया,

दुखिआरी सारी दुनिया,

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ॥


दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥

दाता एक राम, दाता एक राम


नाम का प्रकाश जब,

अंदर जगायेगा,

प्यारे श्री राम का तू,

दर्शन पायेगा ।

ज्योति से जिसकी है,

उजयारी सारी दुनिया,

उजयारी सारी दुनिया,

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ॥


दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥

दाता एक राम, दाता एक राम

........................................................................................................
शनि प्रदोष व्रत कथा

प्रत्येक माह में पड़ने वाले प्रदोष व्रत अपने विशेष महत्व के लिए ही जाने जाते हैं। पर साल 2024 में पौष माह के प्रदोष व्रत को ख़ास माना जा रहा है।

ऐ मालिक तेरे बंदे हम (Aye Malik Tere Bande Hum)

ऐ मालिक तेरे बंदे हम,
ऐसे हो हमारे करम

फूल देई, छम्मा देई (Phool Dei, Chamma Dei Geet)

फूल देई, छम्मा देई ।
जतुके दियाला, उतुके सई ॥

मै चाहूं सदा दर तेरे आना (Main Chahu Sada Dar Tere Aana)

मैं चाहूँ सदा दर तेरे आना,
तू यूँ ही बुलाना दातिए,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।