Logo

दीदार, करने आया तेरे द्वार (Deedar Karne Aaya Tere Dwar)

दीदार, करने आया तेरे द्वार (Deedar Karne Aaya Tere Dwar)

कन्हैया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


अलख जगा के जोगी,

आया तेरे द्वार,

आया तेरे द्वार मैया,

आया तेरे द्वार,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


अंग विभूत गले रुण्ड माला,

डम डम डमरू बजाने वाला,

गले में सर्पो का है हार,

गले में सर्पो का है हार,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


भिक्षा ले के निकली नंदरानी,

जोगी को देख के जी घबराए,

जोगी मेरो डर जाएगो लाल,

जोगी मेरो डर जाएगो लाल,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


भिक्षा का मैं करके बहाना,

ये लाला को तूने नहीं पहचाना,

तू है भोली बड़ो तेरो भाग,

तू है भोली बड़ो तेरो भाग,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


तेरा लाला है जग उजियारा,

सच्चिदानंद सबका रखवाला,

ये है भक्तो का भगवान,

ये है भक्तो का भगवान,

कन्हैंया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


अलख जगा के जोगी,

आया तेरे द्वार,

आया तेरे द्वार मैया,

आया तेरे द्वार,

कन्हैया का दीदार,

करने आया तेरे द्वार ॥


........................................................................................................
शंभू नाथ मेरे दीनानाथ: शिव भजन (Sambhu Nath Mere Dinanath)

शंभू नाथ मेरे दीनानाथ मेरे भोले नाथ मेरे आ जाओ,
भक्त तेरे पर विपदा भारी आके कष्ट मिटा जाओ,

ओम अनेक बार बोल (Om Anek Bar Bol Prem Ke Prayogi)

ओम अनेक बार बोल, प्रेम के प्रयोगी।
है यही अनादि नाद, निर्विकल्प निर्विवाद।

सामने आओगे या आज भी (Samne Aaoge Ya Aaj Bhi)

सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा,

ओम जय गौरी नंदा (Om Jai Gauri Nanda)

ॐ जय गौरी नंदा,
प्रभु जय गौरी नंदा,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang